Bhopal Liquor Shop: कहने को तो भोपाल में शराब की दुकान बंद करने का वक्त रात 11 बजे है। लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि, विजयनगर कॉलोनी के लोग कॉलोनी कि शराब की दुकान से परेशान है, पूरी रात शराब की दुकान खुली रहती है। इतना ही नहीं शराब की दुकान अवैध भी है। कागजों में इस दुकान की लोकेशन कहीं और की है और दुकान बनी कही और है।
सालों से चल रही अवैध शराब की दुकान
दरअसल, कलेक्टर की जनसुनवाई में भोपाल की विजयनगर कॉलोनी के 30 से ज्यादा लोग पहुंचे। उनका आरोप है कि कॉलोनी में अवैध रूप से कलारी की दुकान खुली है, जिससे वहां रहने वाले लोग परेशान है।
लड़कियों पर शराबी करते है कमेंट
कॉलोनीवासी ने बताया – “हमने RTI लगाई जिसमें लिखा की अस्थाई तौर पर दुकान चल रही है। रात में शराब बिकने के वीडियो भी है, रहवासी कॉलोनी में रातभर दारू बिकती है। शराब के नशे में यहां पहले एक व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत हो गई थी।”

कॉलोनी में रहने वाली हनी महावर का कहना है कि “स्कूल, कोचिंग जाने का रास्ता कलारी के सामने से है, जब वहां से लड़कियां निकलती है तो नशे में लोग गंदे-गंदे कमेंट करते है। सुबह के 4 बजे खिड़की में से दारू बिकती है। आए दिन वहां मारपीट होती है। जब हमारे ही इलाके में हम सेफ नहीं है तो बाकी जगहों की क्या ही बताए।”

बता दे कि, शराब की दुकान के करीब 250 मीटर के दायरे में कॉलोनी, स्कूल, और मंदिर है। लेकिन अवैध शराब की दुकान होने के बावजूद भी पुलिस उसे हटा नहीं रही।
Bhopal Liquor Shop: कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
जब इसको लेकर हमने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से बात की तो कलेक्टर ने कहा – अगर अवैध रूप से कलारी चल रही होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

‘सहायक आयुक्त ने कलारी हटाने से किया मना’
Bhopal Liquor Shop: एक तरफ जहां कलेक्टर कार्रवाई करने के आदेश दे रहे है, वहीं दूसरी तरफ कॉलोनीवासी का कहना है की – सहायक आयुक्त अमिताभ जैन ने कॉलोनीवासियों को फिर से कलेक्ट्रेट बुलाया और कहा की मीडिया से इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए, इसके अलावा अवैध शराब की दूकान को हटाने से भी मना कर दिया।
Read More: School Bomb Dhamki: 3 स्कूल और फोरेंसिक लैब को उड़ाने की धमकी,लिखा- बच्चों को बचा सको तो बचा लो!
