Bhopal Latest News: भोपाल के बैरसिया के ललरिया गांव में तालाब में डूबने से तीन बालकों की मौत हो गई। तीनों के शव तालाब से निकाल लिए गए हैं। तीनों की उम्र 14 से 15 वर्ष है। एक बालक का शव रात में ही निकाल लिया गया था। दो के शव आज सुबह निकाले गए। पोस्टमॉर्टम बैरसिया के ही शासकीय अस्पताल में होगा।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Contents
घर से बिना बताए गए नहाने
बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते के मुताबिक ललरिया निवासी राज अहिरवार, नीलेश अहिरवार और एहतेशाम सोमवार की शाम करीब पांच-छह बजे घर से निकले थे। जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया। लोगों ने बताया कि बालकों को परवलिया रोड की तरफ जाते देखा है। परिजन बच्चों को तलाशते हुए ललरिया से करीब डेढ़ किमी बाहर निकले तो उन्हें रात करीब 9 बजे तालाब किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिलीं। उन्होंने टार्च की लाइट से देखा तो तालाब में एक बालक का शव ऊपर आ गया था। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तालाब से राज अहिरवार का शव बाहर निकाला है।
Read More- Indian Railway : देश हो रहे ट्रेन हादसे चिंताजनक, मॉडर्न सिस्टम और भारी भरकम स्टाफ के बाद भी हादसे
Bhopal Latest News: पूरी रात रेस्क्यू चलता रहा
बचे हुए दो बच्चे नीलेश 13 साल और एहतेशाम 14 साल के शव सुबह 9. 20 बजे निकाले गए। उनका पोस्टमार्टम बैरसिया में ही करवाया जाएगा। तीनों ही बच्चों के माता-पिता मजदूरी करते हैं। नीलेश 8वीं, राज अहिरवार चौथी और एहतेशाम 5वीं में पढ़ता था।
Bhopal Latest News: परिवार में कोहराम
तीन बच्चों के तालाब में डूबने की खबर सुनकर भोपाल कलेक्टर, कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। जिस तालाब में डूबने से बच्चों की मौत हुई है वह इसी साल मनरेगा योजना के तहत बनाया गया था। तालाब की गहराई 6-7 फीट बताई जा रही है। बिलखिरिया में एक महिला की तालाब में डूबकर मौत हो गई। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जब हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया और गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव से इसके बारे में पूछा तो वे जानकारी की तो दूर की बात लोकेशन तक नहीं बता पाए। सिंह इस पर नाराजगी जताते हुए खुद ही स्पॉट पर पहुंच गए।