Bhopal Lake: कश्मीर की डल झील में चलने वाले शिकारों का मजा अब भोपाल में भी मिलेगा, क्योंकि भोपाल के बड़ा तालाब में डल झील वाले शिकारे तैरेंगे, जिसकी शुरुआत सीएम मोहन यादव ने कर दी है. भोपाल के बड़ा तालाब में आज से 20 शिकारा तैरने शुरू हो गए हैं. सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों के साथ पहुंचकर शिकारा की शुरुआत की है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे. भोपाल के बड़ा तालाब में शिकारा शुरु होने से पर्यटकों को यहां पर ही अब कश्मीर का मजा मिलेगा. इस आयोजन में बीजेपी और कांग्रेस विधायकों को भी बुलाया गया है, . यह भोपाल में पर्यटन को बढ़ावा देना के लिए किया जा रहा है.
Read More-9 thousand posts in Anganwadi: आंगनबाड़ी में जल्द 9 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी
Bhopal Lake: पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटक बर्ड वाचिंग, के साथ हैंडीक्रॉफ्ट प्रोडक्ट, स्थानीय व्यंजन,आर्गेनिक वेजिटेबल्स और फ्रूटस और खरीद सकेंगे। शिकारे में दूरबीन की व्यवस्था भी की गई है। राइड के दौरान पर्यटक स्थानीय व्यंजन का लुत्फ़ भी ले सकेंगे।एमपी पर्यटन निगम का उद्देश्य भोपाल में डल लेक जैसी अनुभूति प्रदान करना है। इससे राजधानी भोपाल वाटर-टूरिज्म हब के रूप में विकसित होगा।
read more :MP Doctors Service Bond Rule: जिनकी सरकार भरेगी फीस, उन डॉक्टर को देनी होगी MP में सेवाएं
Bhopal Lake: शिकारे का किराया 400 रूपए
इस शिकारे में 4 लोग बैठ सकेंगे। इन्हें आधे घंटे की सैर के लिए 400 रुपए देने होंगे। मप्र पर्यटन विकास निगम इनका संचालन करेगा। एक शिकारा करीब 2.40 लाख में तैयार हुआ है।
देशभर से पर्यटक आते हैं
श्रीनगर की डल झील में ऐसे ही शिकारे चलते हैं। चूंकि, भोपाल में मध्यप्रदेश-देश के कई हिस्सों से पर्यटक आते हैं। वहीं, स्थानीय स्तर पर भी हजारों लोग बोट क्लब में घूमने जाते हैं, इसलिए शिकारा चलाने की पहल की गई है।
