Bhopal Kolar Crime News: भोपाल के कोलार इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. जहा बदमाशों ने हथौड़े, सब्बल और डंडों से हमला किया.
इस दौरान उसके हाथ-पैर कुचल दिए. और बेरहमी से तब तक पीटा, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया. साथ ही उसकी कार में भी तोड़फोड़ की गई. फिर भाग निकले.

और उस पर 12 केस पहले से दर्ज हैं
बता दें की वारदात कोलार इलाके में रविवार सुबह 11 बजे की है. पीड़ित युवक की पहचान रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई. कुलदीप निगरानीशुदा हिस्ट्रीशीटर है. और उस पर 12 केस पहले से दर्ज हैं.
हमले के दौरान कई लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई की कुलदिप को बचाने चले जाए.
वीडियो में एक युवती हमलावरों को ललकारती दिख रही है।
कुलदीप को बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बयान दर्ज कर रही है.
Bhopal Kolar Crime News: डॉक्टर बोले- हालत नाजुक
पुलिस के मुताबिक, कुलदीप अपनी कार से कहीं जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने बिना नंबर की एक कार उसकी गाड़ी के आगे और एक कार पीछे लगाकर रास्ता रोक लिया. फिर उसे घसीटकर गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद हमला कर दिया.
बदमाशों के भागने के बाद मौके पर मौजूद लोग कुलदीप को लेकर बंसल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वह हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था और कोलार के नेताजी हिल्स इलाके में रहने वाली अपनी डेंटिस्ट मंगेतर से मिलने आया था। 6 फरवरी को दोनों की सगाई होनी है।
पुरानी रंजिश के चलते हमले की आशंका
Bhopal Kolar Crime News: कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने कहा- वारदात का पैटर्न देखकर आशंका है कि बदमाशों ने कुलदीप की रेकी की थी। वे पहले से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और मौका मिलते ही हमला कर दिया।
