
चाकू मारकर युवक की हत्या
तीन लोगों ने की हत्या, परिजन ने थाने पर किया प्रदर्शन
Bhopal Knife Stabbing Case: भोपाल में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजन ने चार लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया। इसके बाद ही प्रदर्शन खत्म किया जा सका।
नमाज अता कर लौट रहे युवक की हत्या
घटना भोपाल के गांधी नगर इलाके की है.अदनान भाई के साथ नमाज पढ़ने गया था दोनों मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। अदनान नमाज के बाद बाहर निकला। कुछ देर बाद अदनान के पिता के चीखने की आवाज आने लगी। लोगों जब वहा आकर देखा तो अदनान खून से लथपथ हालत में दिखा। उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
पहले पीटा फिर चाकू घोंपा
आरोपियों ने पहले अदनान को पीटा, फिर पेट में घोंप दिया चाकू महबूब ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले राज सोलंकी, लक्की सोलंकी और शुभम सोलंकी ने अदनान को मस्जिद के पास गली में घेर लिया। पहले उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट की, इसके बाद राज ने पेट में चाकू घोंप दिया। अदनान परिवार का दूसरे नंबर का बेटा था। उसका बड़ा भाई फैजान जबकि छोटा सुबहान है। एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।
Read More:- Holi in Vrindavan 2025: कैसे मनाई जाती है, जानिए पूरी प्रक्रिया और परंपराएं?
पुलिस ने जांच शुरु की
Bhopal Knife Stabbing Case:- एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में दोनों पक्षों के बीच लड़की को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।