भोपाल के श्याम नगर हनुमान मंदिर के पास से अगवा की गई 5 साल की मासूम बच्ची के अपहरण को लेकर एक और अपडेट सामने आया है… बता दें की मामले में अपहरणकर्ता अजीत राय उर्फ बाबू को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। बता दें की आरोपी भोपाल स्टेशन के पास झाड़ियों के किनारे तीन दिन से छिपा था और पन्नी बीनने का काम करता है। पुलिस ने शहर के करीब 500 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद उसे पकड़ा।

Bhopal Kidnapping: कैसे पकड़ा गया आरोपी
बता दें की हबीबगंज थाने की तीन टीमों और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाया था। डीसीपी आशुतोष गुप्ता के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बच्ची को अगवा करने और उसके साथ अश्लील हरकतें करने की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि बच्ची को मंदिर से उठाकर ऑटो में बैठाया, फिर बोर्ड ऑफिस और आईएसबीटी तक ले गया। वहां उसने चाय पी और मौका मिलने पर गलत काम करने की नीयत थी, लेकिन पुलिस की तलाश अभियान देखकर डर गया और बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
पहले से कई मामले दर्ज
आरोपी ने बताया कि रास्ते में बच्ची रोने लगी तो उसने उसे थप्पड़ मारे। मेडिकल जांच में बच्ची के चेहरे और सिर पर चोट के निशान पाए गए। आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी और नकबजनी के दो मामले दर्ज हैं।
बच्ची की कराई गई कई जांच
गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में लेबर रूम में बच्ची का मेडिकल कराया गया, जिसमें निमोनिया की भी पुष्टि हुई। बच्ची का अस्पताल में इलाज और काउंसलिंग जारी है।
Bhopal Kidnapping: कब की है ये घटना
घटना बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब श्याम नगर मंदिर के सामने से मासूम लापता हुई। परिजनों ने तुरंत थाने में सूचना दी और पुलिस ने रात भर सर्चिंग चलाई। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर तलाशी के बाद बच्ची गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे आईएसबीटी बस स्टैंड पर मिली।
बच्ची के साथ किया दुष्कर्म ?
शुरुआती जांच में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर जांच जारी रखी है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी “नीयत खराब” थी और मौका मिलता तो बच्ची के साथ गलत काम करता।
वर्तमान में बच्ची अस्पताल में आब्जर्वेशन में है और उसका मानसिक स्वास्थ्य सुधारने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नियमित काउंसलिंग की जा रही है।
