दोनों पक्षों में जमकर बरसाए पत्थर और डंडे
Bhopal Islampura car parking clash: खबर राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा क्षेत्र की है जहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में दोनों ओर से जमकर पथराव और डंडे बरसाए गए, जिसमें लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
Read more: ममता कुलकर्णी का पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जवाब, बोलीं- मेरी तपस्या 25 साल की उम्र से ज्यादा है
रविवार रात का मामला

पुलिस ने बताया कि रविवार रात गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो लोगों के बीच बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया और डंडे भी चलाए। इस दौरान महिलाओं के भी घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस ने बताया कि इस संघर्ष में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, और मामला मामूली धाराओं में दर्ज किया गया है।
दोनों पक्षों की ओर से दर्ज हुआ केस
बतादें कि पुलिस ने घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया और दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई गंभीर चोटें पाई जाती हैं, तो मामले में धाराओं को बढ़ाया जा सकता है।
इस्लामपुरा में अक्सर होते हैं ऐसे मामले
Bhopal Islampura car parking clash: इसी तरह के विवाद इस्लामपुरा क्षेत्र में अक्सर होते रहते हैं, जिसके कारण यहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस का कहना है कि वे समय-समय पर गश्त करवाते हैं, लेकिन इन वारदातों का होना चिंता का विषय बना हुआ है।
