सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की आशंका, 99 एकड़ की जांच शुरू
Illegal land encroachment Bhopal: भोपाल के कोकता बायपास क्षेत्र में 99 एकड़ सरकारी जमीन पर कथित अवैध कब्जे का मामला सामने आया है, जिसमें चर्चित मछली परिवार सहित 20 लोगों के नाम सामने आए हैं। पशुपालन विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण की आशंका जताई जा रही है, जिसके बाद प्रशासन ने सीमांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन जमीनों पर कोर्टयार्ड प्रीमियम कॉलोनी विकसित की गई है, जिसे अब शक की नजर से देखा जा रहा है।
अवैध कोठी ढहाई गई, अन्य संपत्तियों की जांच में जुटा प्रशासन
प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध कोठी को ध्वस्त कर दिया है। अब अन्य निर्माणों की जांच शुरू हो गई है। रिकॉर्ड खंगालने के बाद जिन 20 लोगों के नाम सामने आए हैं, उन्हें नोटिस जारी कर सीमांकन के समय उपस्थित रहने को कहा गया है। पशुपालन विभाग ने भी भूमि पर कब्जे की आशंका जताते हुए पूरी जांच की मांग की है।
जिन्हें भेजे गए नोटिस, नामों की लंबी सूची
प्रशासन ने शफीक अहमद, शावर अहमद, शारिक अहमद, तारिक अहमद, सोहेल अहमद, शावेज अहमद सहित कई बिल्डर्स और अन्य लोगों को नोटिस भेजे हैं। लोधी बिल्डर्स, अवधि रियल स्टेट, निरांक जैन, सुधीर शर्मा, ऊषा सिन्हा, शार्मिला ठाकरे, मीनू जैन, अमित जैन, अनुज साहू, चतर सिंह, पवन कुमार जैसे नाम भी शामिल हैं। साथ ही भोपाल नगर निगम जोन ऑफिस को भी नोटिस जारी किया गया है।
भोपाल सांसद का तीखा बयान, शारिक मछली पर सीधा हमला
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने शारिक मछली पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि ऐसे लोगों की जगह जेल में भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग बड़े-बड़े गिफ्ट देकर हिंदू बेटियों को लव जिहाद में फंसा रहे हैं, नशा देकर वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर रहे हैं।
Illegal land encroachment Bhopal: सांसद ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास ऐसे मामलों की जानकारी है, तो वे सामने आकर प्रशासन को सूचित करें।
