
Bhopal hotel ke khane me kanch:
Bhopal hotel ke khane me kanch: खबर राजधानी भोपाल से है… जहां एक बड़े होटल में खाने में कांच मिलने से कपल ने होटल में हंगामा खड़ा कर दिया. जिसका वीडियो अब सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। बतादें कि महिला ने खुद इसका वीडियो बनाया। हंगामें के बाद होटल के शेफ शॉरी कहते नजर आ रहे हैं।
read more: मध्य प्रदेश भाजपा को मार्च में मिल सकता हैं नया प्रदेश अध्यक्ष…
एनिवर्सरी मनाने भोपाल के बड़े होटल में पहुंचा था कपल
बतादें कि कपल महिला का कहना है कि खाने में कांच का सर्व किया… महिला वीडियो में कह रही है कि हम इस होटल में खाना खाने आए थे जिसमें यहां पर खाने में कांच सर्व किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी कौन ले रहा है। जिसको लेकर शेफ सॉरी कहते हैं तो महिला कह रही है कि गला कट जाता तो आपके सॉरी का हम क्या करते। आप के आई एग्री से कुछ नहीं होता है। यदि खाने लायक है तो बताइए। करीब एक मिनट के वीडियो के आखरी में शेफ ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं इस बड़े होटल से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
बिना खाना खाए होटल से वापस लौटे कपल
बतादें कि कपल एनिवर्सरी मनाने पहुंचे थे भोपाल के इस बड़े होटल में… नीलम ने बताया कि मेरी बहन और जीजाजी गुरूवार को मैरिज एनिवर्सरी थी। इस दौरान वे परिवार के साथ होटल गए थे। उन्होंने खाना ऑडर किया था। जैसे ही वह टेबल पर आय़ा,उसमें कांच का टुकड़ा मिला। इस पर आपत्ति भी जताई। बहन ने ही वीडियो बनाए। हालाकि वे बिना खाना खाए ही लौट गए।
फूड इंस्पेक्टर ने कहा करवा रहे हैं जांच
Bhopal hotel ke khane me kanch: इस पूरे मामले में अब फूड इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले में सीनियर फूड इंस्फेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया कि,वीडियो सामने आया है। लिखित शिकायत नहीं मिली है,फिर भी जांच करवाएंगे। जानिए भोपाल के किस होटल का है ये पूरा मामला लिंक को क्लिक करें और देखिए पूरा वीडियो….