Bhopal Hospital Laparwahi: 32 वर्षीय युवक की भोपाल के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने स्वास्थ व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं हंगामा करना शुरु कर दिया। परिजन ने हॉस्पिटल का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें एक नर्स मृतक को CPR देती नजर आ रही है।
परिजनो ने हॉस्पिटल में किया हंगामा
32 वर्षीय युवक विशाल जोगी को हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान अचानक युवक की हालत बिगड़ने लगी और उसका निधन हो गया, परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार वहां के स्टॉफ से कहा कि सीनियर डॉक्टर को बुला दें, लेकिन वहां कोई सीनियर डॉक्टर नहीं आया।
बता दें कि, परिजन ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक नर्स युवक को CPR देती नजर आ रही है, लेकिन उसके आस – पास न कोई स्टॉफ दिखाई दे रहा है, न ही कोई डॉक्टर।

अस्पताल प्रबंधन ने आरोपो को किया खारिज
हास्पिटल प्रबंध ने इस आरोप को गलत बताया है, और कहा जब मृतक के परिजन ने हंगामा करना शुरु किया तभी पुलिस को सूचना दे दी गई थी।
थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पीएम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
हंगामा होते स्टॉफ निकला बाहर
हॉस्पिटल के स्टाफ के मुताबिक , युवक के निधन के बाद अचानक 30 से ज्यादा लोग हास्पिटल में आ गए थे।उन लोगो ने जमकर हंगामा किया। मामले को बिगड़ता देख हॉस्पिटल का स्टाफ समेत गार्ड तक मौके से खुद को बचाते हुए वहां से निकल गए थे। सिर्फ नाइट ड्यूटी वाले दो सफाई कर्मी ही बस हॉस्पिटल में बचे थे।
