![Bhopal Govindpura murder:](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2025/01/%E0%A4%B6%E0%A4%B5-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A5%8B.jpg?fit=303%2C363&ssl=1)
Bhopal Govindpura murder:
भोपाल के इंद्रानगर कालोनी की घटना
Bhopal Govindpura murder: खबर राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र की है जहां इंद्रा नगर कालोनी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आपको बतादें कि पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल से खून से सना बुआ पत्थर भी बरामद किया। युवक का चेहरा कुचला हुआ था,जिससे यह साफ हो गया है कि उसकी हत्या की गई है। तो वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।
ईडी ने जयश्री गायत्री फूड्स प्रोडक्ट्स में मारा छापा
डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस कर रही जांच
Bhopal Govindpura murder: आपको बतादें कि पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। तो वहीं इस मामले पर एडिशनल DCP महावीर मुजाल्दे ने बताया कि मृतक की शिनाख्त फहीम के रूप में हुई है, जो बिहार का निवासी था और कुछ दिन पहले ही भोपाल आया था। वह अपनी पत्नी और बच्चे से अलग रहता था, जबकि उसकी पत्नी बिहार में ही रहती है।
मृतक का नाम फहीम बताया जा रहा
Bhopal Govindpura murder: DCP महावीर मुजाल्दे ने बताया कि 26 जनवरी को फहीम को स्थानीय लोग क्रिकेट मैच खेलते हुए भी देखा था। हत्या की जगह से फहीम की झुग्गी केवल 500 मीटर दूर थी। तो वहीं पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिले है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणो का खुलासा होगा।
मृतक के पत्नी से भी पुलिस करेगी पूछताछ
Bhopal Govindpura murder: बात मृतक के पत्नी की करें तो पुलिस ने मृतक की पत्नी से भी बयान लिए जाने की योजना बनाई है। पुलिस के मुताबिक मृतक अक्सर नशे की हालत में अपनी पत्नी से मरपीट करता था, जिसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।