आसमान में उठे धुएं के गुब्बार, फायर ब्रिगेड ने मौके पर संभाला मोर्चा
BHOPAL Fire Shahjahani Park: भोपाल के शाहजहानी पार्क में स्थित गोबर प्लांट में रविवार को भीषण आग लग गई। आसमान में धुएं के गुब्बार उठ गए। धुआं कई किलोमीटर तक दिखाई दे रहा है। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुल बोगदा और फतेहगढ़ से करीब आधा दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची हैं।
BHOPAL Fire Shahjahani Park: दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना शाम करीब 5:50 बजे मिली।इसके बाद पुल बोगदा और फतेहगढ़ स्टेशन से करीब छह दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।फायर कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
खबर अपेडट की जा रही है.
Read More:- बचपन की वो बातें जो आज भी दिल को छू जाती हैं, क्या आप भी महसूस करते हैं ये?
