यू-ट्यूब बना ‘क्राइम गुरु’
Bhopal fake currency case: भोपाल के निशातपुरा इलाके में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो यू-ट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने लगा था। आरोपी दिन में स्विगी का डिलीवरी बॉय था और रात में फर्जी नोट बाजार में चलाता था। पुलिस ने उसे वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा।

read more: Transfer Policy: MP में इस महीने बंपर तबादले
रात में करता था फर्जी करेंसी का खेल
जाकिर खान नामक आरोपी एक्टिवा पर सवार था और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। संदेह होने पर तलाशी ली गई तो उसके पास से 100 और 50 रुपए के नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि यह फर्जीवाड़ा वह अकेले ही अंजाम दे रहा था।
घर में बना रखा था फुल सेटअप
पुलिस जब आरोपी को लेकर उसके घर पहुंची तो वहां HP प्रिंटर और A4 साइज के साधारण पेपर से नोट छापने की व्यवस्था मिली। उसके घर से 100 रुपए के 72 और 50 रुपए के 59 नकली नोट जब्त किए गए। साथ ही प्रिंटर भी सीज किया गया।
खुद बन गया क्रिमिनल मास्टरमाइंड
जाकिर ने स्वीकार किया कि उसने किसी से ट्रेनिंग नहीं ली, बल्कि इंटरनेट और यूट्यूब से नकली नोट छापने की प्रक्रिया सीखी। उसने खुद ही यह सेटअप तैयार किया और बाजार में नकली नोट चलाना शुरू कर दिया।
पुलिस कर रही है नेटवर्क की जांच
टीआई रूपेश दुबे के मुताबिक, आरोपी से यह भी पूछताछ की जा रही है कि उसने अब तक किन दुकानों पर नकली नोट चलाए और क्या उसका संबंध किसी बड़े रैकेट से है। फिलहाल उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जनता को चेतावनी और सतर्कता जरूरी

Bhopal fake currency case: पुलिस ने आम जनता और दुकानदारों से अपील की है कि वे नकली नोटों से सतर्क रहें और संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस केस ने यह साफ कर दिया है कि तकनीक का गलत इस्तेमाल कितना खतरनाक हो सकता है।
read more: भोपाल के तालाबों में मिल रहा सीवेज का दूषित पानी
