कोर्ट ने भेजा जेल
Bhopal Drugs Case: भोपाल के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स कांड में मुख्य आरोपी यासीन उर्फ मछली को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने यासीन को 1 अगस्त तक जेल भेजने का आदेश दिया। इससे पहले पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था।
कई संगीन अपराधों में लिप्त
जांच में खुलासा हुआ है कि यासीन सिर्फ ड्रग्स तस्करी ही नहीं, बल्कि अवैध हथियारों की तस्करी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर मामलों में भी शामिल था। उसके पास से बरामद मोबाइल और मैकबुक में कई आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स मिले हैं, जो उसके नेटवर्क की गंभीरता को दर्शाते हैं।
read more: LoC: पुंछ में सेना ने 2 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए, मुठभेड़ जारी
सात आरोपी अब तक गिरफ्तार
पुलिस अब तक यासीन के गिरोह से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह राजस्थान, मुंबई और पंजाब से ड्रग्स की सप्लाई से जुड़ा हुआ है। मामला लगातार विस्तार ले रहा है और पुलिस अन्य राज्यों में भी छानबीन कर रही है।
राजनीतिक कनेक्शन भी उजागर
Bhopal Drugs Case: इस केस में राजनीतिक रंग भी सामने आया है। यासीन के पिता शफीक मछली बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े रहे हैं। इस वजह से मामला और अधिक संवेदनशील बन गया है। पुलिस अब यासीन और उसके साथियों से पूछताछ के जरिए पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने में जुटी है।
read more: UN ने भी माना: UN रिपोर्ट में TRF को पहलगाम हमले का जिम्मेदार बताया
