ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई तेज
Bhopal drugs case Taufiq arrest: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे ड्रग्स और यौन शोषण मामले में पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में AIMIM के पूर्व नेता तौकीर निजामी के बेटे तौफीक निजामी को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और जिंदा राउंड भी बरामद किया है।
क्राइम ब्रांच कर रही गहन पूछताछ
तौफीक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच की दिशा और तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस केस में कई और लोगों की भूमिका उजागर हो सकती है। पुलिस को ड्रग्स और यौन शोषण नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।
read more: बिलासपुर-रायपुर हाईवे की बदहाली पर HC सख्त, सुनाई अनोखी सजा
यासीन मछली पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप
इस केस का मुख्य आरोपी ड्रग तस्कर यासीन मछली पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है। उस पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि यासीन ने MP नगर स्थित एक फाइव स्टार होटल में उसके साथ जबरदस्ती की थी।
गोवा जाकर छिपी थी पीड़िता, अब की शिकायत
Bhopal drugs case Taufiq arrest: युवती ने बताया कि दो साल पहले एक क्लब में यासीन से उसकी मुलाकात हुई थी। जब हाल ही में उसे यासीन की गिरफ्तारी की खबर मिली तो वह गोवा से भोपाल आकर थाने पहुंची। पीड़िता ने बताया कि यासीन के डर से वह कुछ समय पहले गोवा चली गई थी और वहीं नौकरी कर रही थी।
read more: उप नेता प्रतिपक्ष की बढ़ी मुश्किलें फिर खुला रेप कांड!
