आरोपी ने खुद को मारी गोली
Bhopal Drugs Case: राजधानी भोपाल ड्रग्स केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यहां ड्रग्स कांड के आरोपी प्रेम पाटीदार ने खुद को गोली मार ली है.आरोपी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
ड्रग्स केस में बड़ा अपडेट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़ी गई 1800 करोड़ के ड्रग्स कांड के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले जुड़ी बड़ी खबर निकल कर आई है. भोपाल ड्रग्स कांड से जुड़े आरोपियों में से एक मंदसौर के प्रेम सुख पाटीदार ने खुद के पैर में गोली मार ली है. उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Bhopal Drugs Case:अस्पताल में चल रहा घायल का इलाज
घायल आरोपी प्रेम सुख पाटीदार का इलाज जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदसौर से शुरू होकर इस ड्रग्स की सप्लाई कई राज्यों में की जा रही थी. अब तक की जांच में कई बड़े नाम सामने आए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Bhopal Drugs Case:मुख्य सप्लायर था प्रेम सुख
मंदसौर के हरीश आंजना के बारे में कहा जाता है कि ये शख्स राजनीतिक रसूख वाला रहा है. आंजना ने पूछताछ में बताया था कि ड्रग्स बनाने के उपकरण महाराष्ट्र से मंगवाए जाते थे और केमिकल गुजरात के वलसाड से आता था. इसके अलावा, प्रेम सुख पाटीदार नाम के शख्स का नाम भी सामने आया था, जो ड्रग्स का मुख्य सप्लायर रहा है.
