
Bhopal Drugs Case: भोपाल ड्रग्स केस में बड़ा एक्शन,फैक्ट्री का मालिक जयदीप सिंह गिरफ्तार
Bhopal Drugs Case:मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग पकड़े जाने के बाद अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरार फैक्ट्री मालिक जयदीप सिंह को कटारा हिल्स पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दें कि आरोपी के मोबाइल फोन को 21 दिन तक सर्विलांस पर रखा गया था। इसके बाद टीम को आरोपी के लोकेशन का इनपुट मिला। फिर JK रोड के घर से आरोपी जयदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल कुछ दिन पहले NCB की टीम ने शहर के कटारा हिल्स इलाके में बड़ी कार्रवाई की थी। यहां ड्रग्स की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया था।
कटारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Bhopal Drugs Case: बता दें कि S.K सिंह से फैक्ट्री किराए पर लेकर आरोपियों ने करोड़ों रुपए की ड्रग्स बनाई थी। फैक्ट्री को किराये पर देने की जानकारी मालिकों ने MPIDC और पुलिस को नही दी थी। जिस फैक्ट्री में ड्रग्स बनाई जा रही थी इस इंडस्ट्रियल प्लॉट को साल 2017-18 में उद्योग विभाग ने अलॉट किया था जो 2022 में बन कर तैयार हुआ।
क्या है मामला?
Bhopal Drugs Case: गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने 5 अक्टूबर को भोपाल में एक ड्रग इकाई का पर्दाफाश किया था। यहां की फैक्ट्री से करीब 1,814 करोड़ रुपये मूल्य की 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त हुआ था। इसी मामले में फैक्ट्री मालिक फरार था।
किसके प्लॉट पर चल रहा था ड्रग्स का कारोबार
Bhopal Drugs Case: मिली जानकारी के अनुसार यह प्लॉट भोपाल के रहने वाले भेल के रिटायर्ड कर्मचारी S.K सिंह ने खरीदा था और 6 महीने पहले अमित चतुर्वेदी को किराये पर दिया। पुलिस ने इस मामले में भोपाल कमिश्नर के आदेश का उल्लंघन माना है जिसके तहत नौकर, कारीगर, सहायक, निर्माण की मजदूरी मे लगे व्यक्तियों की जानकारी देना शामिल था। लेकिन मालिकों ने इस संबंध मे कोई सूचना पुलिस को नहीं दी। लिहाजा धारा-163 BNS के तहत जारी आदेश के उल्लंघन पर थाना-कटारा हिल्स ने धारा 223 BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया है।