Contents
पुलिस ने फैक्ट्री मालिकों पर दर्ज की FIR
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को जिस फैक्ट्री से 1800 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की थी. फैक्ट्री के मालिक एस.के.सिंह और जयदीप के खिलाफ FIR दर्ज की है. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 223 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया
फैक्ट्री से बरामद की थी 1800 करोड़ की MD
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्ती के बाद मध्य प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. भोपाल पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक एस.के.सिंह और जयदीप के खिलाफ FIR दर्ज की है. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 223 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया. यह फैक्ट्री बगरौदा पठार में संचालित हो रही थी. इतना ही नहीं फैक्ट्री को किराये पर देने की जानकारी मालिकों ने MPIDC और पुलिस को भी नहीं दी थी.
Bhopal Drugs:उद्योग विभाग ने अलॉट किया था प्लॉट
जिस फैक्ट्री में ड्रग्स बनाई जा रही थी इस इंडस्ट्रियल प्लॉट को साल 2017-18 में उद्योग विभाग ने अलॉट किया था, जो साल 2022 में बन कर तैयार हुआ. यह प्लॉट भोपाल के रहने वाले भेल के रिटायर्ड कर्मचारी एस.के.सिंह ने खरीदा था और 6 महीने पहले अमित चतुर्वेदी को किराये पर दिया था.
Bhopal Drugs: नए कानून के तहत FIR दर्ज
पुलिस ने इस मामले में भोपाल कमिश्नर के आदेश का उल्लंघन माना है, जिसके तहत नौकर, कारीगर, सहायक, निर्माण की मजदूरी में लगे व्यक्तियों की जानकारी देना शामिल था, लेकिन मालिकों ने इस संबंध में कोई सूचना पुलिस को नहीं दी. वहीं थाना-कटारा हिल्स पुलिस ने धारा-163 BNS के तहत जारी आदेश के उल्लंघन करने के मामले में आईपीसी की धारा 223 BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया है.