BHOPAL DR DEAD: भोपाल में डॉक्टर रिचा पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौत से करीब 9 घंटे पहले डॉक्टर अपने भाई को आखिरी मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने मोबाइल का पासवर्ड सेंड किया था… परिजनों का कहना है कि. मोबाइल में कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य हो सकता है, इसलिए पूरे मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए।

रिचा की लाश पति अभिजीत ने देखी
बता दें की,शुक्रवार सुबह 9:30 बजे डॉक्टर की बॉडी सबसे पहले उनके पति अभिजीत पांडे ने देखी थी, जबकि 10:30 बजे बंसल अस्पताल से थाना शाहपुरा पुलिस को सूचना दी गई। रिचा के पिता और मां ने दामाद पर बेटी की हत्या के आरोप लगाए हैं।डॉ. रिचा पांडे मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली थी। उनकी शादी चार महीने पहले सतना के रहने वाले डॉ. अभिजीत पांडे से हुई थी। उनका एमपी नगर में प्राइवेट क्लीनिक है।
BHOPAL DR DEAD: पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई
दंपती शाहपुरा में एक कवर्ड कैंपस में रहते थे।इधर एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने कहा की पीएम रिपोर्ट मे मौत का खुलासा होगा. एडिशनल डीसीपी ने कहा की अभी परिजनों के बयान नहीं हुए है. बयान के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है. जो इंजेक्शन मिले है उनको जब्त कर लिया गया है.और विवेचना जारी है. बता दे की रिचा और अभिजीत की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया। परिजनों की सहमति से 4 दिसंबर 2024 को लखनऊ में धूमधाम से उनकी शादी हुई। शादी के बाद से दोनों शाहपुरा में रह रहे थे।रिचा को हमेशा से ही पढ़ाने में इंट्रेस्ट था इसलिए वह बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर काम कर रही थी।
BHOPAL DR DEAD: मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे
मृतिका के मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है.मौत का कारण क्या है.. यह कहना जल्दबाजी होगी.क्योकि रिचा का मोबाईल मिल चुका है… अब मोबाइल में कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य हो सकता है, इसलिए पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.
