Bhopal Crime: पत्नी और साली की हत्या के आरोपी एएसआई योगेश मरावी को मंडला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ऐशबाग पुलिस की टीम आरोपी को लेने के लिए रवाना हो गई है।
Bhopal Crime: हत्या के बाद से ही पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि योगेश मरावी एक कार गाड़ी नंबर CG04HS1052 से भोपाल आया था। उसने पत्नी के फ्लैट के पास कार पार्क की थी। भोपाल पुलिस ने कार और आरोपी की तस्वीरें आसपास के जिलों में भेजीं। मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र की पिंडरई चौकी पर पुलिस ने कार को रोककर योगेश और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया।
मंडला में पकड़ाया आरोपी
Bhopal Crime: एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि मंडला पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ऐशबाग थाना पुलिस की टीम आरोपी को भोपाल लाने के लिए रवाना हो गई है।
हत्या का कारण बना विबाद
Bhopal Crime: एडीसीपी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी तलाक चाहती थी लेकिन आरोपी इसे मानने को तैयार नहीं था। आरोपी अपनी पत्नी को मंडला में अपने साथ रखना चाहता था। शक और गुस्से के चलते उसने पत्नी और साली की हत्या कर दी। मृतका अपनी बहन के साथ भोपाल में रहती थी।