भोपाल और दिल्ली से पकड़े गए आतंकियों ने किया खुलासा
bhopal delhi isis terrorists: मप्र की राजधानी भोपाल और देश की राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार आईएसआईएस के दो एजेंटों ने जांच एजेंसियों को हैरानी में डाल दिया है। दोनों के नाम अदनान है। दरअसल, प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वे अयोध्या में स्थित राम मंदिर के अलावा प्रमुख धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की योजना पर काम कर रहे थे। सीरिया में बैठे एक खलीफा ने इस बात से जुड़े कई वीडियो भी भेजे हैं। एनआईए के साथ अब उत्तर प्रदेश की एटीएस को जांच में शामिल कर लिया गया है।
मुस्लिम धार्मिक स्थलों को तोड़ने से नाराज था अदनान
भोपाल से गिरफ्तार आरोपी सैयद अदनान खान मुस्लिम धार्मिक स्थलों को हटाने और उन्हें तोड़ने को लेकर नाराज था। पिछले साल ज्ञानवापी मस्जिद मामले में न्यायाधीश को धमकाने के मामले में उसका नाम आया था। जिसके बाद सैयद अदनान खान का आईएसआईएस नेटवर्क में रुतबा बढ़ गया था। वह बकायदा उस नेटवर्क के लिए समर्थकों की फौज फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कर रहा था। मुस्लिम ब्रदर हुड के अलावा सात उल उम्माह और वॉयस ऑफ इंडिया ग्रुप
सैयद अदनान खान का आतंकी कनेक्शन: bhopal delhi isis terrorists
भोपाल से गिरफ्तार आरोपी सैयद अदनान खान पहले से ही उग्र विचारधारा से प्रभावित था। बताया जा रहा है कि वह मुस्लिम धार्मिक स्थलों के हटाए जाने को लेकर नाराज था। पिछले वर्ष ज्ञानवापी मस्जिद मामले में न्यायाधीश को धमकी देने के मामले में भी उसका नाम सामने आया था। इसी के बाद उसका आईएसआईएस नेटवर्क में रुतबा बढ़ गया था। सैयद अदनान खान फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिए आईएसआईएस और मुस्लिम ब्रदरहुड, सात उल उम्माह, तथा वॉयस ऑफ इंडिया जैसे समूहों के लिए समर्थक जुटाने में लगा हुआ था।
खलीफा को आदर्श मानकर बना कट्टर समर्थक
एनआईए ने दीपावली से पहले 18 अक्टूबर को सैयद अदनान को भोपाल के करोंद क्षेत्र के पास मित्तल कॉलेज से गिरफ्तार किया था। वह सीए की तैयारी कर रहा था, लेकिन आईएसआईएस नेता खलीफा को अपना आदर्श मानकर आतंकी विचारधारा में पूरी तरह डूब चुका था।
दिल्ली से पकड़ा गया दूसरा आरोपी मोहम्मद अदनान
दिल्ली से गिरफ्तार दूसरा आरोपी मोहम्मद अदनान खान उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाला है। उसके पिता सलीम खान दूरदर्शन केंद्र में वाहन चालक हैं, जबकि मां अंजुम खान गृहिणी हैं। वह सैयद अदनान का करीबी सहयोगी था और उसकी मदद से दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में बम धमाकों के लिए रैकी कर रहा था। मोहम्मद अदनान ने सीरिया में सक्रिय आईएसआईएस के सदस्यों से संपर्क बनाकर फर्जी आईडी के ज़रिए कई यूट्यूब चैनल भी बनाए थे, जिनका उपयोग प्रचार और भर्ती के लिए किया जा रहा था।
पीएम मोदी के दौरे से पहले एजेंसियां सतर्क: bhopal delhi isis terrorists
यह खुलासा उस समय हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले इस तरह की साजिश का खुलासा होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन गया है। अब एनआईए और एटीएस दोनों आरोपी अदनानों से जुड़े अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हैं।
अयोध्या श्रीराम मंदिर पर 25 नवंबर को ध्वजारोहण
इस बीच अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मुख्य मंदिर के साथ परकोटे के छह मंदिर- भगवान शिव, गणेश, हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा और शेषावतार-भी तैयार हो चुके हैं।
इन पर ध्वजदंड और कलश स्थापित किए जा चुके हैं।
सप्त ऋषियों-
- महर्षि वाल्मीकि,
- वशिष्ठ,
- विश्वामित्र,
- अगस्त्य,
- निषादराज,
- शबरी,
- और
- ऋषि पत्नी अहिल्या,
इन सभी के मंदिरों का निर्माण भी पूर्ण हो गया है। संत तुलसीदास मंदिर, जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएँ भी स्थापित कर दी गई हैं। सड़कों और फ्लोरिंग पर पत्थर लगाने का काम एलएंडटी द्वारा किया जा रहा है, जबकि 10 एकड़ में पंचवटी का निर्माण जीएमआर कंपनी तेजी से कर रही है।
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
