भोपाल में बनाई जा रही देश की हाईटेक मीडिया फॉरेंसिक लैब

देश की सबसे बड़ी मीडिया फॉरेंसिक लैब
Bhopal Cyber crimes News :नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर प्रो डॉ. सतीश कुमार बताते हैं, ” इस हाईटेक मीडिया फॉरेंसिक लैब के लिए मंजूरी मिल गई है. इसे यूनिवर्सिटी के भौरी स्थित कैंपस में ही 27 एकड़ एरिया में विकसित किया जाएगा. यह सेंटर देश का सबसे हाईटेक सेंटर होगा और यह देश भर में डिजिटल एविडेंस की इंवेस्टीगेशन के लिए एक प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित होगा.
Read More:- Top Retirement Mutual Fund: निवेश के लिये टॉप रिटायरमेंट म्यूच्यूअल फंड
मीडिया फॉरेंसिक लैब से क्या फायदा होगा?
प्रो डॉ. सतीश कुमार ने आगे बताया, ” इसके बनने से तमाम जांच एजेंसियों को साइबर से जुड़े मामलों की जांच और उनके एविडेंस की इंवेस्टीगेशन में बड़ी मदद मिलेगी. साथ ही इससे न्याय प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी. कोर्ट में डिजिटल सबूतों को प्रामाणिकता के साथ पेश किया जा सकेगा.” बताया जाता है इस लैब के निर्माण के लिए पहले चरण में केन्द्र सरकार द्वारा 120 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इसमें यूनिवर्सिटी में लैब, बिल्डिंग, गेस्ट हाउस, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और 500 सीट का हॉस्टल का भी निर्माण कराया जाएगा.
Watch Now:- Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
