
BHOPAL CRIME: भोपाल क्राइम ब्रांच को एक और नई और बड़ी सफलता हाथ लगी है। (NCCRP) राष्ट्रीय साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल में एक शिकायत आई। जिसमें फरियादी आनंद कुमार दीक्षित द्वारा अपने आवेदन में बताया कि उन्हें फेसबुक पर संगम विवाह मैट्रिमोनी की एक एड दिखा था। जिस पर क्लिक करने पर उनको व्हाट्सएप में चैट के माध्यम से विभिन्न लड़कियों की फोटो भेजी गई। जिसमें से फोटो सिलेक्ट करने के पश्चात कॉल सेंटर की लड़कियों द्वारा उनसे बात की गई। कॉल सेंटर की लड़कियों द्वारा विभिन्न प्रकार जैसे शादी के कागज़, पंडित की फीस, होटल का रेंट, मंगलसूत्र, वकील की फीस, और भी अन्य प्रकार के कम के नाम पर रुपए लेलिया थोड़ा-थोड़ा कर के 1 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली।
Read more BHOPAL NEWS: DGP कैलाश मकवाना बोले- मर्डर से ज्यादा मौत सड़क हादसों में होती है.

शिकायत के बाद जिस बैंक खाते में फरियादी ने पैसे ट्रांसफर किए थे उसे अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया। और उस ही बैंक खाते को खुलवाने के लिए आरोपी हरीश भारद्वाज पिता सुखसागर भारद्वाज बिलासपुर छत्तीसगढ़ का निवासी साइबर क्राइम भोपाल आया। क्राइम ब्रांच की टीम को शक होने पर उसे हिरासत लेलिया। हिरासत में लेकर हरीश से बैंक खाते के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो हरीश ने ठगी की सारी बात का खुलासा करते हुए बताया।
Read more BHOPAL CRIME: पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर पकड़े वाहन और शातिर बाहन चोर.

आरोपी हरीश अपने कई साथियों के सात मिलकर 6 मैट्रिमोनी साइट्स चल रहा था। जैसे इंडियन रॉयल मैट्रिमोनी, सर्च रिश्ता, संगम विवाह, एवं माय शादी प्लानर, नाम से तैयार की थी इन सभी के लिए यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर पेज बना कर पोस्ट और लिंक के द्वारा अपना ऐड डालते है। और ऐड के लिए भी ये फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी किसी साइट्स से किसी भी लड़की का फोटो डाउनलोड कर उसका फर्जी बायोडाटा तैयार कर कस्टमर के व्हाट्सएप पर भेजते थे। कस्टमर की व्हाट्सएप पर जानकारी प्राप्त करने के बाद कस्टमर को जो डाउनलोड की गई लड़कियों की फोटो है वो भेजी जाती है। उसके बाद कस्टमर द्वारा फोटो सिलेक्ट करने के बाद कस्टमर को फर्जी जानकारी से बना बायोडाटा भेज कर रजिस्ट्रेशन करने को कहा जाता है।
Read more BHOPAL NEWS: राजधानी में पहली थाना साइबर डेस्क शुरू, उद्घाटन के साथ ही आई पहली साइबर ठगी की शिकायत.

कस्टमर से रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ रुपए लेकर उसको लड़की का मोबाइल नंबर शेयर कर दिया जाता है। आरोपी ने बताया कि जिस लड़की का मोबाइल नंबर दिया जाता है वो सब लड़किय कॉल सेंटर पर बात करने वाली होती है। वह लड़कियां कस्टमरों से विभिन्न प्रकारों से रुपए ठगी करती है। जैसे शादी की शॉपिंग, शादी के कागज तैयार करने, वकील की फीस, होटल का किराया, मंगलसूत्र खरीदने के लिए, शगुन, पंडित की फीस आदि शादी की प्लानिंग के नाम पर रुपए ठगा करती हैं।
Read more BHOPAL NEWS: 40 साल बाद भी मुआवज़े के लिए संघर्ष कर रहे पीड़ित.

आरोपी ने बताया टेलीकॉलर वाली लड़कियों को 8 से 10 हजार प्रतिमाह दिया जाता है। इस प्रकार यह कस्टमर के साथ बाते करके उनसे छोटे-छोटे अमाउंट में रुपए लेतै है। और छोटे स्तर पर फ्रॉड करते है। जिससे कोई कस्टमर इसके संबंध में पुलिस को रिपोर्ट ना करें। और यदि कोई रिपोर्ट करता भी है तो उसको किस्तों में रुपए वापस कर देते हैं। यदि कोई ज्यादा पीछे पड़ता है तो उसके खिलाफ पुलिस में कार्रवाई करने की धमकी भी देते हैं। आरोपी इस ही प्रकार कस्टमरों से ठगी करता है। आरोपी हरीश से पूछताछ जारी है। और कौन कौन इस और ऐसी साइबर ठगी में शामिल है।