Bhopal Jawan Suicide: पत्नी की हत्या के बाद किया सुसाइड

भोपाल के बंगरसिया इलाके में CRPF जवान रविकांत वर्मा ने गोली मारकर पत्नी रेनू वर्मा की हत्या कर दी। उसने पत्नी को तीन गोलियां मारी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
Trump: मार्क जुकरबर्ग देंगे ट्रंप को 217 करोड़ का मुआवजा, कोर्ट के बाहर डील
पत्नी को मारी तीन गोलियां
Bhopal Jawan Suicide: पुलिस मौके पर पहुंची तो जवान का शव खून से लथपथ मिला। पास में ही पत्नी का शव भी पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने दोनों बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को पास ही पड़ी सर्विस इंसास राइफल और आठ कारतूस मिले।
मायके को लेकर हुआ था विवाद
Bhopal Jawan Suicide: पुलिस को दिए बयानों में पता चला है कि सीआरपीएफ जवान रविकांत और रेनू की शादी साल 2015 में शादी हुई थी। पत्नी रेनू मायके पक्ष से फोन पर ज्यादा बातचीत करती थी। जवान को लगता था कि पत्नी ससुराल से ज्यादा मायके पक्ष को तवज्जो देती है। उससे और बच्चों से ज्यादा फोन पर बातचीत में समय बिताती है। इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद होते थे।
breaking news महाकुंभ से लौट रही बस को दूसरी बस ने मारी टक्कर | हादसे में एक की हुई मौत
Bhopal Jawan Suicide: मामले की जांच में जुटी पुलिस
टीआई मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि रविकांत ने कॉल कर बताया कि मैंने अपनी पत्नी को गोली मार दी है। पत्नी की बॉडी में पीठ और पसली पर दो घाव साफ दिखाई दे रहे हैं। दोनों बॉडी का पीएम एम्स में कराया जा रहा है।
