Bhopal crime:राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े हुए युवक के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी सत्या गुर्जर को कोलार पुलिस ने राजगढ़ के क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं अन्य आरोपियों की तालाश जारी है।
अपहरण में आरोपी के दोस्त भी थे शामिल
Bhopal crime: बताया जा रहा है कि फरियादी की पत्नी के चलते बदमाश सत्या गुर्जर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया था। अपहरण हुए युवक हेमराज की पत्नी के दोस्त ने यह पूरी कहानी रची थी। महिला की इंस्टाग्राम पर आरोपी से जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। आरोपी ने महिला से पति को छोड़कर अपने साथ रहने की बात रखी थी। जब महिला ने बात नहीं मानी तो आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हेमराज के अपहरण की वारदात को अंजाम दे डाला।
पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा
Bhopal crime: डीसीपी,जीतेन्द्र पवार, जोन-4 ने बताया अपहरण में उपयोग कार और ड्राइवर को कोलार पुलिस ने ब्यावरा पहुंचकर अपने कब्जे में ले लिया है। युवक के अपहरण की साजिश में शामिल सभी आरोपी राजगढ़ जिले के ही रहने वाले है। बतादें कि कोलार थाना क्षेत्र में युवक मुख्य सड़क पर दाढ़ी बनवाकर बाहर निकला था तभी आरोपियों ने बेसबॉल बैट से हमला किया और उसे गाड़ी में डालकर ब्यावरा की ओर रवाना हो गए थे। पुलिस इस पूरे मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी।