Contents
भोपाल के मेडी स्कैन सेंटर में हंगामा, चेंजिंग रूम सील
BHOPAL CRIME NEWS: राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित मेडी स्कैन सेंटर में महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेंटर के चेंजिंग रूम में महिलाओं के कपड़े बदलने के दौरान उनकी वीडियो बनायी जा रही थीं। आरोपी सेंटर संचालक द्वारा महिलाओं को सोनोग्राफी से पहले चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने भेजा जाता था। इसी दौरान सेंटर के फॉल सीलिंग में छिपाए गए मोबाइल फोन से इन महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जाते थे।
चेंजिंग रूम में छिपा कैमरा,मिले कई अश्लील वीडियो
BHOPAL CRIME NEWS: गुरुवार को एक महिला के पति ने चेंजिंग रूम में मोबाइल देखा जिसमें उनकी पत्नी और एक अन्य महिला के अश्लील वीडियो थे। पति ने सेंटर के स्टाफ से इस संबंध में सवाल किया तो स्टाफ ने उसे गुंडा गर्दी करते हुए मारपीट की और मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। हालांकि जागरूक पति ने मोबाइल को पुलिस थाने लेकर जाने में सफलता पाई।
अरेरा हिल्स पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
BHOPAL CRIME NEWS: अरेरा हिल्स पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चेंजिंग रूम को सील कर दिया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस अपराध में सेंटर के और कितने लोग शामिल थे। आरोपी युवक के मोबाइल से महिलाओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो भी बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी युवक पिछले तीन महीने से सेंटर में काम कर रहा था।
पूरे सेंटर को सील किया जाए- पीड़ित परिवार
BHOPAL CRIME NEWS: इस घटना से पीड़ित परिवार में आक्रोश व्याप्त है। पीड़िता की सास ने कहा कि “आज हमारी बहू के साथ यह हुआ है लेकिन न जाने कितनी और महिलाओं के साथ यह घटनाएं पहले हो चुकी होंगी। पुलिस को केवल चेंजिंग रूम नहीं बल्कि पूरे सेंटर को सील कर देना चाहिए।“
BHOPAL CRIME NEWS: इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है और सेंटर के संचालक तथा अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की संभावना है।