हवाला कनेक्शन का भी संकेत

Bhopal Crime: खबर भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में एक कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूटे गए 15 लाख रुपए में से 10 लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की थी जो जिसमें क्राइम ब्रांच भी शामिल थी।
कोलार तिराहे में लुटेरों ने लूटे थे पैसे

Bhopal Crime: जितेंद्र सिंह पवार, डीसीपी जोन-4 के मुताबिक जानकी नगर निवासी साहिल और रोहित पिछले बुधवार को कलेक्शन के 15 लाख रुपए लेकर जा रहे थे… तभी कोलर तिराहे पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक से टक्कर मारी और बैग छीनकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लूट की असली रकम का खुलासा हुआ, जो 32.5 लाख रुपए थी।
आरोपी राजा खटीक गैंग से जुड़े है

Bhopal Crime: इस दौरान यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी राजा खटीक गैंग से जुड़े हुए हैं, जिसने श्यामला हिल्स इलाके में कुछ समय पहले बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से लूट की रकम और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है।
Bhopal Crime: आशंका जताई जा रही है कि लूटी गई रकम हवाला से जुड़ी हो सकती है हालांकि पुलिस ने आधिकारिक रूप से इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने स्वीकार किया कि कारोबारी के हवाले से उन्हें सटीक जानकारी मिली थी कि वह हवाला की रकम को ट्रांसफर करता है और एक सप्ताह तक उसकी रेकी करने के बाद ही लूट की योजना बनाई गई।
