BHOPAL CRIME NEWS PRIYA CASE: भोपाल के चुना भट्टी थाना क्षेत्र की पालिका सोसाइटी में 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद एक युवक पर शक जा रहा है..

दरहसल प्रिया को आखिरी बार उसके पुराने पड़ोसी तुषार के साथ देखा गया.
और अब आरोप लग रहा है कि.. तुषार उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया, लेकिन युवती को वहां छोड़कर फरार हो गया.
जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने चुना भट्टी पुलिस को सूचना दी, जहां से पुलिस मौके पर पहुंकर मामले को संभाला.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की युवती को मृत अवस्था में पाया. प्रिया के चेहरे, हाथों और पैरों पर गंभीर चोट के निशान है.
जेपी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार.. युवती छत से कूदने या गिरने की वजह से घायल हुई थी.
BHOPAL CRIME NEWS PRIYA CASE:परिजनों का आरोप है..
प्रिया के माता-पिता का कहना है की. उनकी बेटी की हत्या की गई है. और आरोप लगाया कि.. तुषार पिछले 1 साल से उसे परेशान कर रहा था.
और इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद तुषार ने उसकी हत्या कर दी थी.
परिजनों ने कहा है कि.. प्रिया और तुषार के बीच प्रेम प्रसंग का मामला भी था, लेकिन तुषार की हरकतों से वह परेशान थी.
प्रिया शाहपुरा थाना क्षेत्र के ईश्वर नगर इलाके में रहती थी और सुबह 10 बजे घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थी.
शाम तक उसकी मौत की खबर आ गई.
तुषार पालिका सोसाइटी में रहता है और प्रिया का पुराना पड़ोसी बताया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि. प्रिया वहां कैसे पहुंची और तुषार के संपर्क में कैसे आई, इसकी जांच की जा रही है.
BHOPAL CRIME NEWS PRIYA CASE: अगर हादसा तो तुषार भाग क्यों?
चुना भट्टी थाना प्रभारी ने बताया, संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस सवाल का जवाब पुलिस तलाश रही है. फिलहाल, तुषार की तलाश जारी है.
