Contents
रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी
BHOPAL CRIME NEWS: राजधानी भोपाल के मेंडोरी जंगल से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद बरामद कर सनसनी मचा दी है। यह सोना एक लावारिस कार में छिपा हुआ था जिसे आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी मेहनत के बाद खोज निकाला। अनुमान के अनुसार इस सोने की कीमत लगभग 40 करोड़ 47 लाख रुपये है।
भोपाल के मेंडोरी जंगल में मिला सोना
BHOPAL CRIME NEWS: यह छापेमारी रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा की जा रही जांच के तहत की गई। आयकर अधिकारियों को यह सुराग मिला था कि भदभदा के मेंडोरी इलाके में सोने की खेप मौजूद हो सकती है। इसके बाद आयकर विभाग ने 100 पुलिसकर्मियों की टीम और 30 वाहनों के साथ मौके पर पहुंचकर इस कार को बरामद किया।
पता किया जा रहा है सोना किसका है
BHOPAL CRIME NEWS: आपको बतादें कि आयकर विभाग ने 18 दिसंबर को भोपाल-इंदौर में स्थित त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसमें 10 करोड़ रुपये कैश और ज्वैलरी भी बरामद हुई थी। फिलहाल अधिकारियों की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह सोना किसका है और इसे कहां भेजा जा रहा था।
मामले में और भी होंगे कई बड़े खुलासे
BHOPAL CRIME NEWS: प्रियंका शुक्ला, डीसीपी जोन-1, ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले में और महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।