BHOPAL CRIME NEWS: राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए.. भोपाल के MP नगर इलाके में प्रेस कॉम्पलेक्स की छत पर जुआ खेल रहे 11 आरोपियों को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियो के पास से 4,21,800 की नगदी सहित के पत्ते बरामद किये है.
बता दें की गिरफ्तार आरोपी भोपाल, देवास, उज्जैन और शाजापुर के रहने वाले है। पकड़ाये गये अधिकतर जुआरियो पर पहले से जुआ और अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज है.
BHOPAL CRIME NEWS: कार्रवाई कैसे शुरू हुई
क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की प्रेस कॉम्प्लेक्स की छत, एम.पी. नगर जोन-1 में कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है.
जिसके बाद खबर मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंची.. और घेराबंदी कर दबिश दी..
कार्रवाई के दौरान मौके से 11 आरोपियो को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
पूछताछ में आरोपियों की पहचान हुई
देवास निवासी
जरदार (60)
आमीन कुरैशी (35)
नसरुल्लागंज सीहोर- नवीन शर्मा (46)
भोपाल निवासी
आफाक अली (37)
अजीत ज्ञाने (42)
पवन राजोरिया (52)
फिरोज खान (35)
फिरोज (42)
उज्जैन निवासी
इमरान कुरैशी (38)
शादाब (35)
शाजापुर निवासी- जोएब (38)
पुलिस ने बताया की मौके पर कार्रवाई के दौरान जुआ फड़ से 4 लाख 21 हजार 800 की नगदी सहित ताश के पत्ते बरामद हुए है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है..
BHOPAL CRIME NEWS: कई सवाल जिनके जवाब सामने आना बाकी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए जुआरियो ने प्रेस कॉम्पलेक्स की छत पर जुए की फड़ किसके सहयोग से जमाई इसकी जांच की जा रही है।
आगे की जॉच में मुख्य और मददगार आरोपी से पूछताछ के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा..
इस खबर को भी पढ़े- Bhopal News Update: भोपाल नगर निगम में भ्रष्टाचार…240 मीटर नाले में 16 टन लोहा !
