22 लाख रूपये का हिसाब-किताब बरामद
Bhopal crime branch news: खबर राजधानी भोपाल से है जहां 13 फरवरी 2025 को क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टा संचालित करने वाले आरोपी हितेष चंदानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 22 लाख रुपये का हिसाब-किताब भी बरामद किया गया है।
रामू केवट के तलाश में जुटी भोपाल क्राइम ब्रांच
शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल डीसीपी, क्राइम ब्रांच, भोपाल ने जानकारी दी है कि पूछताछ में आरोपियों ने रामू केवट का नाम मास्टर माइंड के तौर पर लिया, जिनके द्वारा क्राइम ब्रांच को सट्टा आईडी दिए जाने की जानकारी मिली। रामू केवट की तलाश जारी है।
कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने एक्स कर उठाए सवाल

Bhopal crime branch news: इस मामले में कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने रामू केवट को महादेव सट्टा ऐप से जुड़ा होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि रामू केवट कभी पेट्रोल पंप पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था, लेकिन अब लग्जरी गाड़ियों और कई व्यवसायों का मालिक बन चुका है। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि रामू केवट के पास इतनी संपत्ति कहां से आई और क्या यह पैसा सट्टे के गोरखधंधे से आया है? इसके अलावा, कांग्रेस ने यह भी सवाल उठाया कि क्या बीजेपी अपने नेताओं को इस मामले में बचा रही है?
नेशन मिरर सुनिश्चित करता है कि पाठकों को भरोसेमंद और व्यावहारिक सामग्री मिले।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
