BHOPAL CRIME: भोपाल के मिसरोद इलाके में देर रात मैजिक स्पॉट कैफे पर नकाबपोशों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब 20 से ज्यादा नकाबपोश हमलावर महज दो मिनट में कैफे में घुसे और तलवार तथा डंडों से जमकर तोड़फोड़ कर भाग निकले। घटना के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए और पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें मौके पर लगाई। शुरुआती जांच में पुलिस इस वारदात को किसी रंजिश के साथ के साथ जोड़कर देख रही है..

पुरानी रंजिश हमले का कारण?
डीसीपी जोन 2 विवेक सिंह के अनुसार, हमलावरों की हरकतों को देखने पर साफ नजर आता है कि उनकी मंशा किसी तरह की लूट नहीं थी… वे सीधे अंदर आए, तोड़फोड़ की और निकल गए… न कोई सामान छीना गया, न कैश काउंटर को निशाना बनाया गया। इससे पुलिस को यह शक मजबूत हुआ है कि पूरा मामला पुरानी रंजिश या किसी निजी विवाद से जुड़ा हो सकता है।
दो संदेहियों से पूछताछ जारी…
BHOPAL CRIME: घटना के बाद दर्ज हुई एफआईआर में जिन नामों का उल्लेख था, उनके आधार पर पुलिस ने दो लोगों को राउंड अप किया है। डीसीपी विवेक सिंह के मुताबिक, दोनों संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि मामला किस वजह से बढ़ा, क्या यह कोई पुराना विवाद था या किसी तरह की व्यक्तिगत दुश्मनी। पुलिस सभी संभावनाओं पर काम कर रही है।
सभी टीमें लगातार फील्ड में जुटी
हमले की गंभीरता को देखते हुए मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स थानों की संयुक्त टीमें बना दी गई हैं। ये टीमें अलग-अलग एंगल पर काम कर रही हैं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, संदिग्धों के रूट मैप का अध्ययन, स्थानीय विवादों की पड़ताल और कैफे से जुड़े पुराने मामलों की जांच शामिल है। पुलिस का कहना है कि सभी टीमें लगातार फील्ड में जुटी हैं।
एफआईआर में पांच नामजद
कैफे संचालक सक्षम गिरि ने योगी, निखिल, अभिषेक सहित पांच लोगों को नामजद किया है और साथ ही अज्ञात आरोपियों पर भी मामला दर्ज कराया है। सक्षम ने हमले के पीछे किसी ठोस विवाद का खुलासा नहीं किया है।
