
BHOPAL CONGRESS NEWS: कांग्रेस का विधानसभा घेराव बिना प्रदर्शन के खत्म, कार्यकर्ता हुए निराश
BHOPAL CONGRESS NEWS: राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने 50 हजार कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया था लेकिन अचानक प्रदर्शन बिना घेराव के ही समाप्त हो गया। कांग्रेस नेताओं ने मंच से अपनी गिरफ्तारी देने का निर्णय लिया और इसके साथ ही आंदोलन खत्म कर दिया। घेराव न होने के कारण कार्यकर्ताओं में निराशा की लहर दौड़ गई।

BHOPAL CONGRESS NEWS: इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ,जीतू पटवारी, उमंग सिंघार समेत कई अन्य नेता दिल्ली से आए नेताओं के साथ सीहोर के लिए रवाना हुए जहां वे हाल ही में आत्महत्या करने वाले कारोबारी मनोज परमार के परिवार से मिलेंगे। मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा परमार ने कुछ दिन पहले ईडी और सीबीआई पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

BHOPAL CONGRESS NEWS: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव कुणाल चौधरी ने कहा कि प्रशासन का कहना था कि हमारे लिए जेलों में जगह नहीं है। प्रशासन का इनपुट था कि भाजपा अराजकता फैलाना चाहती है। इसलिए हमने जनता की आवाज मंच से उठाई।