Students Rape & Blackmailing Case: खबर राजधानी भोपाल से है जहां एक निजी कॉलेज की 3 लड़कियों के साथ बलात्कार और ब्लैकमेल करने के मामले में फरार चौथे आरोपी को पुलिस ने निजामुद्दीन कॉलोनी से उसकी गर्लफ्रेंड् के घर से गिरफ्तार कर लिया है। बतादें कि सोमवार को गिरफ्तार हुआ चौथा आरोपी अली खान पिछले तीन दिनों से पुलिस की पकड़ से बाहर था,और वह अपनी गर्लफ्रेंड् के घर मे छुपकर रह रहा था, पुलिस ने उस पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।

आरोपी फरहान अली समेत 3 लोगों को पहले ही कर लिया था गिरफ्तार
राजधानी भोपाल के निजी कॉलेज में तीन लड़कियों से रेप और उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में भोपाल पुलिस गैंग सरगना और मुख्य आरोपी फरहान अली उर्फ फराज समेत 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। चौथा आरोपी अली खान फरार था। भोपाल कॉलेज की हिंदू छात्राओं को टारगेट कर रेप करने के मामले में एक और खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी फरहान ने अपने घर में भी एक छात्रा से रेप किया था। इसकी जानकारी उसकी बड़ी बहन को थी।
दोनों आरोपियों के परिवारों की भूमिका की पुलिस कर रही जांच

जबकि अली ने जून 2024 में एक बार नाबालिग छात्रा से अपने घर में ज्यादती की थी। इस समय सुबह के चार बजे थे, अली का बड़ा भाई और मां भी घर में मौजूद थे, लेकिन दोनों सो रहे थे। जांच में यह बातें सामने आने के बाद अब पुलिस दोनों के परिवारों की भूमिका की जांच कर ही है। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा भी हो चुका है कि गिरोह चार सालों से शहर में सक्रिय था। वे हुक्का लाउंज, पब और कॉलेजों में लड़कियों को टारगेट कर फांसने का काम करते थे।
read more: CM Yogi Expelled Pakistani’s: UP में कड़ा एक्शन, CM ने चुन-चुन कर पाकिस्तानियों को निकाला बाहर
फरहान के बाद मुख्य किरदार था साहिल खान

फरहान के बाद गिरोह का दूसरा मुख्य किरदार साहिल खान था। साहिल ने पिछले डेढ़ साल के भीतर दो अलग-अलग ठिकानों पर डांस क्लास का संचालन किया है। बहन को थी फरहान की करतूतों की जानकारी इंदौर में रहने वाली दो सगी बहनों में से एक बड़ी बहन ने पुलिस को दिए बयानों में फरहान की बहन की भूमिका संदिग्ध बताई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फरहान की बहन को भाई की करतूतों की जानकारी थी। वे हमेशा उसे समझाने के बजाय उसकी तरफदारी करती और मुझे बदनामी का डर बताकर धमकाती थी। फरहान ने एक बार बहन की मौजूदगी में घर के एक कमरे में उसके साथ ज्यादती की।
पहचान छिपाकर कॉलेज की लड़कियों का किया यौन शोषण

गौरतलब है की चर्चित मामले में आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाकर कॉलेज की 3 लड़कियों का यौन शोषण किया था। रविवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार राज्य की धरती पर ‘‘जिहाद या लव जिहाद” को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा । DCP संजय अग्रवाल ने भोपाल स्थित एक निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले फरार चौथे आरोपी अली खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
इंदौर की लड़की ने भोपाल पुलिस को सुनाई आपबीती
उन्होंने बताया कि पुलिस अब आरोपी को भोपाल लाने में जुटी है। बता दे की भोपाल के बाद छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग एक और मामला इंदौर कॉलेज में भी सामने आया. भोपाल पहुंची पीड़िता ने पुलिस को आप बीती में बताया भोपाल में लव जिहाद गैंग के सरगना फरहान अली उर्फ फराज के साथियों ने उसे टॉर्चर किया है, जिसके बाद भोपाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस ने पूर्व मे गिरफ्तार तीन आरोपियों का जुलुस भी निकाल दिया अब अली को कोर्ट मे पेश करके उसका भी रिमांड लेगी है।
आरोपियों के मेडिकल को लेकर अस्पताल में हंगामा

Students Rape & Blackmailing Case:तो वहीं जब पुलिस आरोपी फरहान और साहिल को पुलिस जेपी अस्पताल लेकर पहुंची तो जोपी अस्पताल में हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया बतादें कि विरोध प्रदर्शन के चलते आरोपियों को बिना मेडिकल किए जेपी अस्पताल से वापस भेजा गया बतादें कि अब दूसरे अस्पताल में होगा आरोपियों का मेडिकल।
