
bhopal case of kidnapping
राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है पुलिस को दो साल बाद नाबालिग अशोकनगर जिले में मिली है।जहाँ से पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया.
नाबालिक की ज़ुबानी
नाबालिक पीड़िता ने पुलिस को बतया की उसके माँ का देहांत हो गया और पिता को उसने कभी देखा नहीं वह आपने मामा के साथ रहती थीं, पीड़िता ने बताया की मामा ने भी उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया जिससे वह घर छोड़ कर चली गयी थीं, इसी दौरान एक ऑटो वाले ने उसे होटल मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस मामले मे पुलिस ने बताया की नाबालिक को दो लाख रुपए में बेचा गया था.जिसने लड़की को ख़रीदा उसे गिरफ्तार कर लिया गया | पुलिस के मुताबिक दो साल में नाबालिग को 3 से 4 बार बेचा गया और उसके साथ शारीरिक शोषण भी किया गया । इसमें नाबालिग ने पांच से छह लोगों के नाम भी बताए हैं। जिसमे उसका सगा मामा भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि अशोका गार्डन से अपहरण करके नाबालिग को रायसेन ले जाया गया था। जहां उसे कई दूसरे स्थानों पर बेचा गया था
जानकारी के अनुसार, साल 2023 में 15 वर्षीय नाबालिग का अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था। तभी से मामले की जांच की जा रही थी। पुलिस को करीब दो दिन पहले जानकारी मिली थी कि किडनैप की गई लड़की अशोक नगर में रह रही है।जिसके बाद पुलिस की एक टीम अशोकनगर के लिए रवाना हुई। जहां नाबालिग को उसे युवक के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद बंधक बनाकर रखने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।अब पुलिस की विशेष टीम इस मामले की जाँच कर रही है.