
Bhopal Bus: राजधानी भोपाल में फिर CITY BUS के ड्राइवर और कंडक्टर पर हमला, ऑटो चालक ने की मारपीट
Bhopal bus: राजधानी भोपाल में सिटी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों, ड्राइवरों और कंडक्टरों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में हुई घटनाओं में लगातार सिटी बसों में मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते रविवार रात एक बार फिर ऐसी ही घटना हुई जब बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एक ऑटो चालक ने सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की। इस घटना से बस में सवार यात्री दहशत में आ गए।
लगातार हो रही हैं हमले की घटनाएं

Bhopal bus: यह घटना सिटी बस में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई और इसके बाद बस के परिचालक शुभम मेहरा ने MP NAGAR पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। यह घटना इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि 12 दिन पहले भी बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एक सिटी बस के कंडक्टर को एक युवक ने छुरी मारकर घायल कर दिया था।

Bhopal bus: सिटी बस चालकों और परिचालकों पर हमलों का यह सिलसिला नया नहीं है। फरवरी 2017 में भी लो-फ्लोर बस SR-5 में यात्रियों के बीच हुई झड़प में तांडा बैरसिया निवासी कमल सिंह की हत्या कर दी गई थी। इसके बावजूद भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड BCLL की बसों में सुरक्षा को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Bhopal bus: भोपाल की सड़कों पर 25 रूटों पर करीब 200 सिटी बसें चल रही हैं जिनमें एक दिन में करीब डेढ़ लाख यात्री सफर करते हैं। इन बसों में किराया 7 से 42 रुपये के बीच है और सभी में GPS ट्रैकिंग सिस्टम और CCTV कैमरे लगे होने के दावे किए जाते हैं। इसके बावजूद बसों में जेबकतरों और हमलावरों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है।

Bhopal bus: नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने भी बसों में हो रही लगातार घटनाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं महापौर मालती राय और BCLL के डायरेक्टर मनोज राठौर का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन बस चालकों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अब तक कोई ठोस नतीजे नहीं दिख रहे हैं।
आगे की चुनौती
Bhopal bus: सिटी बसों में यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच यह देखना होगा कि भोपाल प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाता है।