384 मकान और 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई

1000 पुलिस बल तैनात
Bhopal Bulldozer Action: भोपाल में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन चल रहा है. यहां के 40 साल पुराने मार्केट में बने 384 मकान और 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है. इसलिए हटाया जा रहा है
Read More: Gold Rate today: सोना पहली बार 84,000 रुपये के पार, 36 दिन में 8,161 रुपये महंगा
384 मकान और 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई

भोपाल के सुभाष नगर आरओबी की थर्ड लेन के निर्माण और चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए मोती नगर बस्ती को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. यहां प्रशासन ने 384 मकान और 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरु की है.यह बस्ती रेलवे की अवैध जमीन पर बनी है. इन्हें सामान हटाने का अल्टीमेटम भी दिया गया था. अब आज रविवार भारी पुलिस बल के साथ पूरा प्रशासनिक अमला बुलडोजर लेकर पहुंच गया और ये कार्रवाई शुरू कर दी.
थ्री लेयर बैरिकेडिंग की गई
Bhopal Bulldozer Action: मोतीनगर इलाके से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. करीब डेढ़ किलोमीटर पहले ही पुलिस ने थ्री लेयर बैरिकेडिंग कर लोगों को रोक दिया है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. यहां तक की एक शादी के जोड़े को और उनके परिजनों को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में अंदर तक छोड़ा. गोविंदपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि 1000 से ज्यादा पुलिस बल सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है
watch now:- NATION MIRROR पर बोले रितेश मिश्रा NRI – साधन होगा तभी बिहार का विकास होगा |
