घटना का CCTV आया सामने
Bhopal Breaking News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है.जहां जर्जर हो चुकी हाईटेंशन लाइन का तार करडकडा ता हुआ एक डॉक्टर पर आ गिर. हादसे में डॉक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.जबकी तीन लोग गंभीर रुप से झुलस गए.जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
भोपाल में घटना सोमवार देर शाम हुई जहा के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सुंदर नगर कॉलोनी में रात करीब 8 बजे के आसपास 11 केवी की बिजली लाइन टूटकर रोड पर गिरी. इसकी चपेट में आने से डॉक्टर की मौत हो गई. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि घरों के बाहर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरते ही आग लग जाती है.
Read More- Tiranga Yatra Bhopal News: राजधानी के बड़े तालाब में लहराया तिरंगा
हादसे के बाद हंगामा
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक होम्योपैथी डॉक्टर की मौत हो गई और 3 लोग झुलस गए. इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में रहवासी एकत्रित हो गए और बिजली कंपनी के खिलाफ हंगामा किया. नारेबाजी होती रही. अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया “जैसे ही घटना की सूचना हमें प्राप्त हुई तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत कराया.” मामले के अनुसार 80 फीट रोड अशोका गार्डन निवासी डॉ. उपेंद्र तिवारी व उनकी पत्नी डॉ. डिंपल तिवारी की सुंदर नगर में किराए की दुकान में क्लीनिक है. ये हादसा रात करीब 8 बजे हुआ.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Bhopal Breaking News: करंट फैलने से 3 और लोग झुलसे
डॉ. उपेंद्र और उनकी पत्नी क्लीनिक में थे. इस बीच 11 केवी का कनेक्टर टूटकर गिर गया. इससे क्लीनिक के बाहर खड़ी डॉ.उपेंद्र की बाइक में आग लग गई. डॉ.उपेंद्र क्लीनिक से बाहर निकले और जलती बाइक से तार को हटाने की कोशिश की. इस दौरान झटका लगा और वह नीचे गिर पड़े. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिजली की लाइन टूटने से सड़क पर भरे पानी में करंट फैल गया, वहां मौजूद लोगों ने डॉक्टर सहित अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
