sangeeta sahu Bhopal beauty expo 2025: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-भिलाई की बेटी संगीता साहू अपनी प्रतिभा और जुनून के दम पर हाल ही में आयोजित भोपाल ब्यूटी एक्सपो और बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 में चमक उठीं. क्योंकि इस समारोह की सबसे खास घोषणा वही थीं, जिनके हाथों बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने उन्हें बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड प्रदान किया।
Read More:- ग्वालियर निवेश सम्मेलन अमित शाह की मौजूदगी में 2 लाख करोड़ के निवेश
ताज लेक फ्रंट में आयोजन
17 दिसंबर की शाम भोपाल के होटल ताज लेक फ्रंट में इंडियन ब्यूटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक चमकदार मंच साबित हुआ। देश भर से सौंदर्य, फैशन और मेकअप इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स, कलाकार, और युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
दो बड़े अवॉर्ड एक साथ
संगीता साहू को समारोह में खास तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। लेकिन जब उन्हें मंच पर बुलाया गया और मलाइका अरोड़ा ने अवॉर्ड दिया, तो दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। संगीता साहू को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवॉर्ड और बेस्ट बिजनेस अवॉर्ड दोनों सम्मान एक साथ दिए गए.
Sangeeta Sahu Bhopal beauty expo 2025: संगीता का सफर
संगीता साहू मूल रूप से पेंड्रा की बहू हैं, लेकिन आज वे भिलाई से अपने मेकअप करियर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दे रही हैं.भिलाई में रहकर उन्होंने न केवल प्रयोग किए, बल्कि अपने हुनर को रोज़ नए रंगों में ढाला और इसी वजह से आज उनका नाम मेकअप इंडस्ट्री में बेहतरीन प्रोफेशनल्स की सूची में शामिल है।
पहले भी मिल बड़ा सम्मान
यह पहला मौका नहीं है जब संगीता साहू ने नामी हस्तियों से सम्मान प्राप्त किया है। पहले भी वे बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हाथों “बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट” का अवॉर्ड पा चुकी हैं. जहां देश भर के कलाकार और पेशेवर शामिल थे.उनकी यह लगातार बढ़ती उपलब्धि इस बात का सबूत है कि सच्ची मेहनत, लगन और सीखने की भूख ही सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है।
