बागसेवनिया थाना के सामने का मामला…
Bhopal ASI viral video: खबर राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाने के सामने का है जहां एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पैर टकराने की मामूली बात पर ASI बृजेश मिश्रा ने युवक के साथ मारपीट की और युवतियों को गालियां दीं। इतना ही नहीं… ASI पर एक युवती के पेट में मुक्का मारने का भी आरोप है… बतादे की अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। और अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पैर टकराना बना विवाद का कारण
मामला शुक्रवार शाम का है… जब बागसेवनिया थाने के पास एक कार शोरूम में काम करने वाले युवक और युवतियां चाय पीने गए थे। चाय का पैसा देने के बाद युवक बाहर निकल रहा था तभी उसका पैर वहां खड़े ASI बृजेश मिश्रा के पैर से टकरा गया। इस बात पर गुस्साए ASI ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। युवक के साथ मौजूद युवतियां उसे बचाने पहुंचीं… लेकिन ASI ने उन्हें भी धक्का दे दिया और गंदी गालियां दीं।आरोप है कि ASI ने एक युवती के पेट में मुक्का मारा और अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद ASI ने युवक को थाने ले जाकर दोबारा मारपीट की।
पीड़ितों ने सीएम हेल्प लाइन में की ASI की शिकायत
पीड़ितों का कहना है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत करने की कोशिश की तो ASI ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और छोड़ दिया। इस घटना से आहत युवक और युवतियों ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन और डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल के कार्यालय में की है।पीड़ितों ने बताया कि इस घटना ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से आहत किया है।
पुलिस प्रशासन की छवि पर उठे सवाल
Bhopal ASI viral video: वीडियो में ASI का आक्रामक रवैया साफ दिख रहा है जिसके आधार पर पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग की है। बागसेवनिया पुलिस थाने के सामने हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन की छवि पर गंभीर सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने शिकायत की जांच शुरू करने की बात कही है।
