Bhopal Accident News: भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में हादसा हो गया। एक बाइक सवार को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद तुरंत घायल को एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो गई और हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, युवक काम खत्म करके घर की ओर जा रहा था, तब यह हादसा हुआ।
Also Read-Kaal Bhairav Temple: उज्जैन के अलावा इस शहर में काल भैरव बाबा को कराया जाता है मदिरापान!

Bhopal Accident News: आरोपी की तलाश जारी
जिस कार से टक्कर हुई, उसके रजिस्ट्रेशन में दर्ज एड्रेस के आधार पर पुलिस आरोपी की तालाश कर रही है। उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। मृतक नाथू बरखेड़ा, रातीबड़ निवासी सतीश पिता कुंदीलाल मेहरा (45) प्राइवेट ड्राइवर था। वह किसी काम से 18 जनवरी की शाम एमपी नगर इलाके में आया था। काम खत्म करने के बाद वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच शौर्य स्मारक गेट नंबर-2 के पास बाइक सवार को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। एमपी नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Also Read- MP में हिट एंड रन: तेज रफ्तार कार ने 12 मजदूरों को कुचला, 2 की मौत, 7 गंभीर
