Bhopal Bulldozer Action: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के तहत ड्रग तस्करी और रेप केस में लिप्त मछली परिवार की करोड़ों की अवैध कोठी को जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। यह कोठी सरकारी जमीन पर बनी थी और इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹25 करोड़ बताई जा रही है।

15,000 स्क्वायर फीट में बना था अवैध महल
प्रशासनिक जांच में सामने आया कि मछली परिवार ने करीब 15,000 स्क्वायर फीट की कीमती सरकारी जमीन पर यह कोठी 1990 में बनाई थी। यह तीन मंजिला इमारत थी जिसमें 30 से अधिक कमरे, गैरेज, पार्क और झूला घर जैसी सुविधाएं शामिल थीं। प्रारंभिक आकलन के मुताबिक इस कोठी की कीमत ₹20 से ₹25 करोड़ के बीच है।
6 जेसीबी, पोकलेन और 400 पुलिसकर्मी तैनात
कार्रवाई के दौरान मौके पर SDM विनोद सोनकिया, नगर निगम का दस्ता, पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी। इमारत गिराने के लिए 6 जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद ली गई, जबकि सुरक्षा के लिहाज से करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इससे पहले कोठी का सारा सामान बाहर निकाला गया।
मछली पर है ये संगीन आरोप
भोपाल पुलिस ने हाल ही में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन मछली को कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप और ब्लैकमेलिंग केस में गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ ड्रग तस्करी जैसे गंभीर आरोप भी दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद चाचा शारिक मछली को भी हिरासत में लिया गया है।
प्रशासन ने दिखाई सख्ती
प्रशासन की यह कार्रवाई न केवल अवैध कब्जे के खिलाफ थी, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराध में संलिप्त व्यक्तियों की अवैध संपत्तियों पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। भोपाल जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को आम लोगों का भी समर्थन मिला है।
मछली तो सिर्फ छोटी मछली
करेड़ो की कोठी पर चले बुलडोजर के दौरान मछली परिवार से पीड़ित राजेश तिवारी मौके पर तिरंगा लेकर पहुंचे। उनका कहना है की शारिक मछली तो सिर्फ छोटी मछली है मेन आदमी तो कोई और है। तो भोपाल को बाहुबली नेता है।
‘मछली का महल’ अब इतिहास
निर्माण वर्ष: 1990
कुल क्षेत्रफल: 15,000 स्क्वायर फीट
मंजिलें: 3
कमरे: 30 से अधिक
कीमत: ₹25 करोड़ (अनुमानित)
सुविधाएं: गैरेज, निजी पार्क, झूला घर
स्थिति: पूरी तरह सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण
Read More :- ITR-फाइलिंग: 1 महीने से भी कम टाइम बचा है, फिर लगेगा जुर्माना
Watch Now :- भोपाल में 92 करोड़ का ड्रग्स जब्त – क्या जिम्मेदार वही !
