Bhopal: भोपाल के कोलार इलाके की पॉश कॉलोनी दानिश हिल्स में शनिवार को ब्लिंकिट डिलीवरी बॉयज ने जमकर उपद्रव मचाया। घटना भाजपा नेता हर्षित गुरु के घर की है, जहां डिलीवरी को लेकर हुए विवाद के बाद करीब 12 से ज्यादा डिलीवरी बॉय लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और हमला कर दिया।

Bhopal: नौकरों ने डिलीवरी बॉय को बाहर निकाल दिया
दरअसल, हर्षित गुरु की पत्नी ने एक पार्सल की डिलीवरी के समय आंशिक भुगतान कैश में और बाकी ऑनलाइन करने की बात कही, लेकिन डिलीवरी बॉय ने पूरा भुगतान या तो कैश में या पूरी तरह ऑनलाइन करने की जिद की। इस बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद घर में काम करने वाले नौकरों ने डिलीवरी बॉय को बाहर निकाल दिया।
हमलावर मौके से फरार हो गए
इसके बाद डिलीवरी बॉय अपने सेंटर पहुंचा और वहां पर पूरी घटना अपने साथियों को बताई। कुछ ही देर में दर्जनों डिलीवरी बॉय लाठी-डंडे लेकर दोबारा हर्षित गुरु के घर पहुंचे। इस दौरान हर्षित ने हमलावरों को देख घर का दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन बाहर खड़े उनके दोनों नौकरों को डिलीवरी कर्मियों ने पीट दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए।
किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें उपद्रव साफ नजर आ रहा है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने कोलार थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और गाली-गलौज की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Bhopal: सुरक्षा की मांग कर रहे हैं
टीआई संजय सोनी ने बताया कि जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। भाजपा नेता हर्षित गुरु और उनके परिवार ने इस हमले से खुद को दहशत में बताया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कॉलोनी के अन्य रहवासी भी इस घटना के बाद डरे हुए हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
