पूजा और नमाज एक दिन
आमतौर पर वसंत पंचमी पर पूजा और जुमे के दिन नमाज की ही परमिशन रहती है, लेकिन जब दोनों एक ही दिन पड़ते हैं तो हालात बिगड़ने की स्थिति बनती है। इसी को देखते हुए भोजशाला में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ CRPF और रैपिड एक्शन फोर्स के 8000 से ज्यादा जवान धार में तैनात किए गए हैं। इलाके में ड्रोन और AI तकनीक से निगरानी की जा रही है।

Bhojshala Basant Panchami: 1 से 3 बजे तक नमाज
बता दे कि, सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि हिंदू पक्ष सूर्योदय से दोपहर 1 बजे तक और 3 बजे से सूर्यास्त तक पूजा कर सकेगा। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक भोजशाला परिसर खाली रहेगा। इस दौरान परिसर में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। कोर्ट ने शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।

भोजशाला में कतार में लगे श्रद्धालु
Bhojshala Basant Panchami: भोजशाला में बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। सुबह से हवन किया जा रहा है। दर्शन-पूजन के लिए लोग कतार में लगे हैं। मंदिर में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु भी यज्ञ में आहुति दे रहे है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
Bhojshala Basant Panchami: धार में प्रशासन अलर्ट पर है। किसी भी घटना की आशंका को देखते हुए इस बार PG कॉलेज में अस्थाई जेल तैयार की गई है। विधिक कक्षा संचालित परिसर में 3 हॉल रिजर्व किए गए हैं। 21 से 27 जनवरी तक कॉलेज को अस्थाई जेल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
भोजशाला के 300 मीटर के दायरे को नो-फ्लाई जोन घोषित किया है। इस दायरे में ड्रोन, UAV, पैरा ग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून सहित ऐसी किसी भी गतिविधि पर पूरी तरह प्रतिबंध है। सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर भवन निर्माण सामग्री, मलबा, टायर और लावारिस गुमटियां रखने पर भी रोक लगाई गई है।
