Bhojpuri Song Viral: भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अनीशा पांडेय का सुपर सिंगर खेसारी लाल यादव के साथ का एक भोजपुरी सॉन्ग “हाक दीही बेना” सामने आया है, जो हाल हि में रिलीज हुआ है। जिसमें दोनों की कैमेस्ट्री देख फैंस खूब तारीफ कर रहें हैं।
Read More: Abhishek Aishwarya Rai Video: “कजरा रे सॉन्ग” पर पैरेंट्स के साथ थिरकी आराध्या..
बता दें कि अक्सर उनके नए से लेकर पुराने गाने तक सभी वायरल होते रहते हैं। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि, भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर खेसरी लाल के गानो का उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है, और उनका वीडियो आते ही सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया हैं।

Bhojpuri Song Viral: अनीशा पांडेय को खेसारी लाल ने किया परेशान..
“हाक दीही बेना” गाने में दोनों गर्मी से परेशान होते नजर आ रहें है, अनीशा इस गाने में खेसरी लाल के साथ डांस करते नजर आ रहीं है, दोनों एक – दूसरे के साथ काफी खूबसूरत लग रहें है, इस गाने में खेसरी लाल अपनी हसीना के साथ बेहतरीन स्टेप्स करते दिखाई दे रहें हैं। और वो अपनी हिरोइन को हाथो से हवा भी देते नजर आ रहें हैं। इसमे जहां हिरोइन गर्मी से बेहाल हैं, तो खेसारी लाल उन्हें रोमांस करते हुए परेशान करते दिखाई दे रहें हैं। दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखे जा सकते हैं।

दोनों का ड्रेसिंग सेंस शानदार…
“हाक दीही बेना” गाने में दोनों का देसी लुक काफी खूबसूरत लग रहा हैं। इस वीडियो में लीड रोल में नजर आ रहें भोजपुरी के फेमस एक्टर खेसारीलाल ने ब्लैक कलर का कुर्ता और सफेद कलर की परदनी और सफेद दुपट्टा कमर में बांध रखा हैं। जिसमें उनका देसी लुक काफी खूबसूरत लग रहा हैं।

वहीं लीड एक्ट्रेस में नजर आ रही अनीशा पांडेय ने ऑरेंज कलर की परदनी माराठी टाइप साड़ी पहन रखी हैं। और सोलह सिंगार में दिखाई दे रहीं हैं। और बालों में जूड़ा बना रखा हैं। जिसमें वो एक दम भारतीय नारी लग रहीं हैं।
Bhojpuri Song Viral: नया भोजपुरी सांग..वायरल..
भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और पांडेय के इस गाने को म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। इस गाने पर लगभग 7 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इस गाने को रिलीज हुए अभी सिर्फ एक दिन भी नहीं हुए हैं। इसमें व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं। लोग कमेंट कर तारीफ कर रहें है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं…
गाने के रिलीज होते ही फैंस जमकर तारीफ कर रहें है, एक ने लिखा कि – “मैं ही हूं भोजपुरी का करता धर्ता ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ❤😊”, दूसरे ने लिखा कि- “एक दिन में 6 – 7 मिलियन जाना चाहिए सभी खेसारी फैंस तैयार हो ना 🔥🔥❤️❤️👌👌”, तीसरे ने लिखा कि- “भाई मेरे पास पैसा नहीं था तो चोरी करके रिचार्ज कराया हु तब सुन रहा हूं 😂😂”। चौथे ने लिखा कि – “नमन करते हैं खेसारी लाल यादव जैसे गायक को। जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को देश और दुनिया में पहुंचाया हर हर महादेव”, वहीं एक ने लिखा कि- ‘खेसारी भईया जी मैं एक दलित समाज से हु मैं आपको दिल से प्यार करता हूं ❤❤❤❤❤❤लव यू भाई जी ❤❤, उस मां को कोटि कोटि प्रणाम करता हूं जिसने ❤❤❤खेसारी भईया जी को जन्म दिया है ❤❤’।
भोजपुरी इंडस्ट्री पहचान की मोहताज…
भोजपुरी इंडस्ट्री आज के समय में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। यहां के गाने और फिल्में दुनियाभर में लोकप्रिय हैं। भोजपुरी के सितारे अपनी अदाकारी और गायकी के लिए जाने जाते हैं, भोजपुरी गाने के बजते ही लोगों के हाथ- पैर हिलने लगते है लोग खुद को डॉस करने से नहीं रोक पाते।

आपको बता दें कि यहां के गानों से लेकर फिल्में भी काफी ज्यादा फेमस है। भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी सारे सितारे हैं जो कि अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी गायकी के लिए भी काफी फेमस है, जिनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता हैं।
