Bhojpuri Licensee Song Viral: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर नीलकमल सिंह अक्सर अपने नये गानो के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में हाल हि में उनका एक नया सॉन्ग ‘Licensee’ रिलीज हुआ है। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, लोग गाना सुन जमकर तारीफ भी कर रहें हैं। इसमें एक्टर खूबसूरत हसीना के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं।
Read More: Chahal Catch Mahvash Khush: चहल ने लपका कैच खुशी से झूमीं महवश…
आपको बता दें कि, इस गाने में नीलकमल के साथ अकांक्षा पुरी डांस करती नजर आ रही हैं, दोनों की कैमेस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहें हैं।
Bhojpuri Licensee Song Viral: इस एक्ट्रेस के साथ वीडियों वायरल…
नीलकमल सिंह और अकांक्षा पुरी का नया गाना ‘लाइसेंसी’ के आते ही सोशल मीडिया में धमाल मच गया है, इस गाने में अकांक्षा आइटम सॉन्ग स्टाइल में डांस करती नजर आ रही है, साथ ही दोनों जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहें है। हिरोइन पर हिरो पैसे उड़ाते नजर आ रहें हैं। और उन्होंने इस गाने में राइफर ले रखी है। और पुष्पा का फेमस स्टाइल को करके भी दिखाया।

Actress ने ब्लैक कलर की लहंगा चोली पहन रखा है, और इसके साथ उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी भी पहन रखी है। जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं, और उनकी पतली कमर नागिन जैसी बलखा रहीं है। और लाइट मेकअप के साथ उनके खुले बाल उनकी खूबसूरती को बढा रहें है।

वहीं नीलकमल ने रेड कलर का कोट पैंट पहन रखा है, उस पर गोल्डन ज्वेलरी का टच दिया गया है, जो उनके लुक को कूल बना रहा है, गले में गोल्ड की चैन और हाथों में गोल्ड रिंग पहन रखी है, जिसमें वो काफी स्मार्ट लग रहें हैं।

Bhojpuri Licensee Song Viral: आते ही सॉन्ग वायरल…
भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने भोजपुरी एक्टर नीलकमल सिंह और फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी का नया गाना सारेगामा हम भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल के नाम पर एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर लगभग 1.8 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इस गाने को रिलीज हुए अभी सिर्फ एक दिन भी नहीं हुए हैं। इसमें व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं। लोग कमेंट कर तारीफ कर रहें है।
इस गाने को खुद नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज दी है और लिरिक्स लिखने का काम आशुतोष तिवारी ने किया है। इस गाने को पैडी एंड मुकेश मिश्रा ने डॉयरेक्ट किया है। और इसमें लीड एक्टर के रुप में नीलकमल सिंह और लीड एक्ट्रेस के रुप में आकांक्षा पुरी नजर आ रहीं हैं।
Bhojpuri Licensee Song Viral: यूजर्स ने की जमकर तारीफ…
नीलकमल का आकांक्षा पुरी के साथ नया गाना आते ही जमकर वायरल हो रहा है, लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा कि- ‘जिओ का टावर और कुशवाहा जी का म्यूजिक का पावर हर जगह जारी रहता है🚩💪💪😈😈🖕🖕🖕💪💪💪👑👑 kushwaha name nahi brand hai ❤🖕💪’, एक ने लिखा कि- ‘नीलकमल सिंह झुके गा नहीं साला 🤟🤟🤟’,

दूसरे ने लिखा कि- ‘गाना एक नंबर पर चल रहा है पूरा भारत में अलग अंदाज के लिए आपका बहुत बहुत बधाई हो’, तीसरे ने लिखा कि- ‘पहले तो बिहार ही इनके गाना पर झूमता था अब तो पूरा देश इनके गाना पर झूमते है नीलकम भईया के फूल सपोट करता हु और करता रहुगा आप भी कीजिए ❤❤❤❤❤❤’ वहीं एक ने लिखा कि – ‘भोजपुरी में मात्र एक स्टार नीलकमल सिंह है जिनके सारा समाज का लोग सपोर्ट करता है दिल से धन्यवाद’ कुछ इस तरह से यूजर नीलकमल की तारीफ कर रहें हैं।
आकांक्षा पुरी के करियर की बात करें तो..
फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में 2010 में मॉडलिंग के साथ शुरुआत की थी और बाद में उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में 2013 में “एलेक्स पांडियन” फिल्म में काम किया और “तिहाड़” (2014) में भी नजर आई। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आपको बता दे आकांक्षा बिग बॉस 15 में भी नजर आई थी।

Bhojpuri Licensee Song Viral: एक्टर नीलकमल के करियर की बात करें तो..
वहीं नीलकमल सिंह की बात करें तो वो एक प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं, जिन्होंने कई हिट गाने और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2003 में ‘मोसी के चुम्मा लेह ये पापा’ गाने के साथ भोजपुरी संगीत में अपनी शुरुआत की, जो यूट्यूब पर काफी सफल हुआ, उन्हें ‘हीरोइन’ गाने से विशेष पहचान मिली। वे संगीत रियलिटी शो ‘सुर संग्राम’ में भी दिखाई दिए थे, जहां वे टॉप 4 में पहुंचे थे। वो अपने हिट गाने और फिल्मों में काम किया है, और वे अपनी गायकी और अभिनय के लिए जाने जाते हैं। एक्टर को भोजपुरी संगीत में ‘किंग’ के रूप में भी जाना जाता है।

पहचान की मोहताज नहीं भोजपुरी इंडस्ट्री..
भोजपुरी इंडस्ट्री आज के समय में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। यहां के गाने और फिल्में दुनियाभर में लोकप्रिय हैं। भोजपुरी के सितारे अपनी अदाकारी और गायकी के लिए जाने जाते हैं, भोजपुरी गाने के बजते ही लोगों के हाथ- पैर हिलने लगते है लोग खुद को डॉस करने से नहीं रोक पाते।
आपको बता दें कि यहां के गानों से लेकर फिल्में भी काफी ज्यादा फेमस है। भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी सारे सितारे हैं जो कि अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी गायकी के लिए भी काफी फेमस है, जिनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता हैं। इस लिस्ट में दिनेश लाल यादव से लेकर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव से लेकर नीलकमल सिंह जैसे सितारों का नाम भी शामिल है।
