खेसारी का रवि किशन पर हमला
हाल ही में एक स्टेज शो के दौरान खेसारी लाल यादव ने गोरखपुर सांसद रवि किशन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने न सिर्फ रवि किशन की मिमिक्री की, बल्कि ये भी कहा, ‘रवि किशन मेरे बाप बनने की कोशिश न करें।’ खेसारी ने यह भी कहा कि उनके पिता का नाम मंगरु यादव है और कोई और उनका बाप बनने की कोशिश न करे।

Khesari vs Ravi Kishan: ‘2 पैग में टाइट हो जाते हैं।’
वहीं पवन सिंह पर भी खेसारी लाल ने तंज कसा और कहा, ‘वो तो 2 पैग में टाइट हो जाते हैं।’
खेसारी ने स्टेज पर एक एंकर से कहा, मजाक करना है तो उनसे कीजिए, जिनका पेट निकला है। खेसारी के फैंस का कहना है, ‘ये भी पवन सिंह पर ही तंज था।’ अब ये जानिए की इस जंग की शुरूआत कहा से हुई।

कहां से शुरू हुई जंग?
Khesari vs Ravi Kishan: दरअसल, गोरखपुर महोत्सव के दौरान रवि किशन और पवन सिंह दोनों मंच पर मौजूद थे। शो के दौरान सांसद रवि किशन ने माइक संभालते हुए खेसारी लाल पर तंज कसा।
बिना नाम लिए उन्होंने कहा, ‘इंडस्ट्री में एक अभिनेता ऐसा है, जो जब नया-नया आया था तो पैर छूकर सम्मान करता था। बाद में थोड़ा स्टारडम क्या मिला घुटना छूने लगा।’ इस बयान के जवाब में खेसारी लाल ने हाल ही में कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान रवि किशन की मिमिक्री की। उन्होंने कहा- ‘पहले यहां छूता था, अब यहां छूता है।’
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, ‘शुक्र मनाइए कि आपका सम्मान करने वाला आपका भाई है। आजकल बेटा भी अपने पिता के पैर नहीं छूता।’ मुझे जन्म देने वाले पिता का नाम मंगरु यादव है तो किसी और को उनके पिता बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।’

पवन सिंह पर तंज
वहीं 5 जनवरी को पवन सिंह के जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें वह लड़खड़ाते हुए नजर आए। इसी के बाद खेसारी साल का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए कहा, ‘कुछ लोग इतना पी लेते हैं कि पूरा शरीर हिलने लगता है। मेरा शरीर देखिए, कैसे खड़ा है।
