घुमाने के बहाने चाचा ले गया था भतीजी को बाहर
Bhoapl Crime: राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्रा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने एक बार फिर रिश्तो को कलंकित करते हुए शहर को शर्मसार कर दिया है। यहां एक बच्ची के साथ उसके ही चाचा ने दरिंगदी की है। मासूम की उम्र सिर्फ 7 साल है। बताया जा रहा है कि आरोपी चाचा ने बच्ची को घुमाने के बहाने से घर से ले गया था।
गश्त लगा रही पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
Bhoapl Crime: आरोपी ने बच्ची की मां से कहा था कि वह बड़े भैया को लेने जा रहा है उधर से सब्जी लेकर आएगा और भतीजी को भी घुमा लाएगा। इसके बाद मां ने मासूम को चाचा के साथ भेज दिया वह उसे झाड़ियां के पास लेकर गया जहां उसके साथ गलत काम करने लगा। इस दौरान गश्त कर रहे पुलिस जवानों ने पकड़ लिया। बच्ची ने पुलिस थाने में मां के सामने स्वीकार किया है कि उसके चाचा ने उसके साथ गलत काम किया है। आगे मामले की जांच की जा रही है।
पूरे मामले पर क्या कहना है DCP जोन -2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल का पढ़िए…
Bhoapl Crime: DCP जोन -2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त के लिए निकली थी। तभी अचानक पुलिसकर्मियों को झाड़ियों में कुछ हलचल नजर आई। जवानों ने जब टॉर्च से देखा तो आरोपी बच्ची से जबरदस्ती कर रहा था। फौरन पुलिस की टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।