Bhind News: भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के अकलोनी गांव में दीपावली की खुशियों के बीच मातम छा गया जब मिट्टी की खदान धंसने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब होम सिंह नामक युवक अपने घर की लिपाई-पुताई के लिए सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे मिट्टी लेने गया था। मिट्टी के एक भरका टीला में मिट्टी की खुदाई कर रहा था। तभी सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक ऊपर का हिस्सा मिट्टी का टूटकर उसके ऊपर आकर गिरा जिससे वो मिट्टी में दब गया और दम घुटने से उसकी मौत होगी।
मिट्टी की खदान में दबने से युवक की मौत

Bhind News: कुछ दिनों पहले बीमारी से बेटे की मौत हुई थी बताया जाता है कि जब मिट्टी को होम सिंह के ऊपर से हटाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद गोरमी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आगे की कर रही कार्रवाई

Bhind News: जानकारी के अनुसार होम सिंह की शादी पांच-छह साल पहले हुई थी। हाल ही में उनके बेटे की बीमारी से मौत हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
