घर से बिछड़े लखनऊ के व्यक्ति को परिजनों से मिलाया
Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड की बरोही थाना पुलिस ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए. एक घर से बिछड़े मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलाया.
मामला जिले के बरोही थाना क्षेत्र का है जहां रुद्राक्ष होटल के पास एक व्यक्ति को कुछ लोग कार में बैठाकर छोड़ गए और वो व्यक्ति भूखा प्यासा एक आस लेकर होटल पर पहुंच गया जोकि मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहा था,उसी समय बृजमोहन नरवरिया सब इंस्पेक्टर होटल पर खाना खाने के लिए पहुंचे तो उनकी नजर उस व्यक्ति पर पड़ी जो दूर एकांत में काफी देर से बैठा था. जब ब्रजमोहन नरवरिया सब इंस्पेक्टर ने उस व्यक्ति से बातचीत की तो उसने अपना नाम मनजीत और लखनऊ के पास बहादुर खेड़ा, मानक नगर का होना बताया
Read More- MP News: मुरैना में शव का अंतिम संस्कार बड़ी चुनौती
पहले नहलाया फिर खाना खिलाया
जिसके बाद बृजमोहन नरवरिया ने खाकी के कर्तव्य के साथ-साथ मानवता निभाते हुए पहले तो मनजीत को नहलाया और फिर होटल पर खाना खिलाया और मनजीत के घर तक जानकारी पहुंचाने के लिए जुट गए,उन्होंने भिंड कंट्रोल रूम से इटावा कंट्रोल रूम का नंबर लिया, इटावा से लखनऊ कंट्रोल रूम का नंबर लिया और लखनऊ कंट्रोल रूम से मानक नगर थाने का नंबर लेकर जब वहां के प्रभारी से बात की और उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र के व्यक्ति को कुछ लोग भिंड में छोड़ गए हैं जो अपना नाम मंजीत और गांव का नाम बहादुर खेड़ा बता रहा है तब मानक नगर पुलिस मनजीत के गांव पहुंची.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
परिजनों से कराई फोन पर बात
वहां मनजीत की मां चित्रा देवी की मनजीत से फोन पर बात कराई तो मनजीत मां से बात करते हुए खुशी के आंसू रोने लगा तभी मनजीत की मां ने मानक नगर पुलिस को जानकारी दी कि मनजीत उनका ही बेटा है जो पिछले तीन-चार दिन से घर नहीं आया है, इसके बाद मनजीत का परिवार लखनऊ से देर रात करीब 1 बजे भिंड आया और पहले सब इंस्पेक्टर बृजमोहन नरवरिया व उनके साथी, होटल संचालक एवं स्थानीय पुलिस का आभार जताया और कहा कि भिंड के लोग बहुत अच्छे हैं आप लोगों ने हमारे साथ बहुत उपकार किया है, साथ ही मनजीत की मां ने कहा कि जो लोग मनजीत को यहां छोड़ गए हैं आखिर वह कौन थे इसको लेकर वह स्थानीय थाना पहुंचकर शिकायत करेंगी।
